बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं. सारा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ से की थी. केदारनाथ में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं और फिर उन्होंने रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में काम किया.
महज दो सालों में वह काफी तेजी से आगे बढ़ी हैं और कमाल की फिल्में दी हैं. दिसंबर में उनकी फिल्म कुली नं 1 रिलीज हो रही है जिसमें वह वरुण धवन के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्मी दुनिया में दो साल पूरे हो जाने के बारे में सारा अली खान ने पिंकविला के साथ बातचीत की.
मैं बहुत किस्मतवाली रही हूं...
सारा ने कहा, "मैं अपनी फिल्मों का चुनाव नहीं करती हूं, मेरी फिल्में मुझे चुन लेती हैं. मैं बहुत किस्मतवाली रही हूं, कि मुझे अपने करियर के शुरुआत में ही उन निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला जिन्हें चुनने की पोजीशन में मैं नहीं हूं. मेरी औकात नहीं है कि मैं आनंद एल राय या रोहित शेट्टी को चुनूंगी, वो मुझे चुनेंगे."
सारा ने कहा, "मैं बस ये कहूंगी कि ये सब मेरा सपना है, और जिस वजह से मैं एक्टर बनी वो ये है कि मैं ये अनुभव करना चाहती थी और भावनाओं को और हालातों को एक्सप्रेस करना चाहती थी जो कि मैं अपनी जिंदगी में नहीं कर पाऊंगी." बता दें कि सारा और वरुण की फिल्म कुली नं 1 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और काफी ज्यादा चर्चा में है.
ये भी पढ़ें-