सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ ही अपने फैशन सेंस के चलते भी काफी चर्चा में रहती हैं. देसी लुक के साथ ही कैजुएल लुक्स में भी सारा फैंस के लिए फैशन इंस्पिरेशन साबित हुई हैं. सारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सारा समंदर से पोज देते हुए नजर आ रही हैं. सारा इस दौरान ग्राफिक क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आईं लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी ब्लू लिपस्टिक ने खींचा.
सारा ने काफी कूल अंदाज में ब्लू लिप्स्टिक को कैरी किया है. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- बैक टू ब्लू. फैंस के बीच ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सारा का वॉटरलव किसी से छिपा नहीं है और वे इससे पहले भी बीच, स्वीमिंग पूल और बारिश की लोकेशन से तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.
प्रोफेशनल फ्रंट पर बिजी सारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फरवरी में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर फिल्म लव आजकल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था. वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.
सारा अब अपनी फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में है. ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है. इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. सारा इसके अलावा अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी फिल्म 'अतरंगी रे' में काम कर रही हैं.