बॉलीवुड डीवा सारा अली खान एक सेक्युलर फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. उनके पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं. वहीं मां अमृता सिंह हिंदू हैं. वो अपना पूरा नाम सारा अली खान लिखती हैं. सरनेम में अली खान लिखना और मंदिरों में जाने पर कई बार लोगों ने सारा को ट्रोल भी किया है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सरनेम पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है.
सारा का हेटर्स को जवाब
सारा का मानना है जो सही है उसके लिए खड़ा होना वो जानती हैं. धर्म को लेकर उनकी आस्था पर सवाल उठते रहे हैं. लेकिन ये सब उन्हें परेशान नहीं करता है. सारा ने माना अतीत में खुद को दुनिया के सामने प्रेजेंट करने को लेकर वो दिखावटी रही हैं. पर अब ये सब करना उन्होंने बंद कर दिया है.
सेक्युलर फैमिली में जन्मी- सारा
Galatta India से बातचीत में सारा ने कहा- मैं एक धर्मनिरपेक्ष, संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य परिवार में जन्मी हूं. मुझे कभी अन्याय के बारे में बेबाक बोलने की जरूरत महसूस नहीं हुई, क्योंकि मैं बेवजह बोलने में यकीन नहीं करती हूं. लेकिन गलत के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत मुझमें है. इसलिए अगर वो चीज मेरे साथ ही नहीं बल्कि मेरे आसपास मौजूद लोगों के साथ भी होगी, तो मैं स्टैंड लूंगी. सारा ने बताया उन्हें फर्क पड़ता है अगर लोगों को उनका काम पंसद नहीं आता. लेकिन पर्सनल चीजें उनकी हैं. उनपर उनका हक है.
कभी भी माफी नहीं मांगूंगी- सारा
सरनेम और फैमिली ट्री पर सवाल करने पर सारा ने कहा- मेरी धार्मिक मान्यताएं, मेरी फूड चॉइस, कैसे में एयरपोर्ट पर जाऊंगी, ये सब मेरा फैसला है. इसके लिए मैं कभी भी माफी नहीं मांगूंगी. सारा को अक्सर धार्मिक स्थलों पर देखा जाता है. वो अपनी धार्मिक यात्रा की झलक फैंस को भी दिखाती हैं. मंदिर हो या मस्जिद, सारा की सबमें आस्था है. अब सारा ने क्लियर कर दिया है कि ये उनकी चॉइस है. इस पर किसी को सवाल उठाने का हक नहीं है.
वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मर्डर मुबारक में देखा गया. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में ऐ वतन मेरे वतन शामिल है.