हाल ही में सारा अली खान से जब यह सवाल किया गया कि क्या भविष्य में उन्हें और उनकी मां अमृता सिंह को एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते देखा जा सकता है. इसके जवाब में सारा ने बताया कि उन्हें महसूस होता है कि मां उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं.
सारा अपने डेब्यू के बाद से चार बड़ी फिल्मों का हिस्सा बना चुकी हैं और अतरंगी उनकी पांचवी फिल्म है. एक्टर मां-बाप की बेटी से अक्सर यह सवाल किया जाता है कि उनकी जोड़ी ऑनस्क्रीन कब दिखेगी. पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी के प्रमोशन के दौरान सारा ने मां संग काम पर दिल खोलकर बातचीत करती हैं.
मुझे लेकर प्रोटेक्टिव हैं मां
सारा ने कहा, मुझे नहीं लगता है कि वो मेरे साथ काम करना चाहती हैं. आखिरकार वो मेरी मां हैं, अगर शूटिंग के दौरान मेरे बाल चेहरे पर आ भी जाएं, तो वे फौरन शूट कट करवाकर मेरे बालों को संवारने लगेंगी. मां हमेशा से चाहती हैं कि मैं बेस्ट दिखूं. एक बेटी होने के नाते मैं उन्हें इस तरह की सिचुएशन में नहीं डालना चाहती हूं.
काम के प्रति उत्साह रहे हमेशा बरकरार
सारा आगे कहती हैं, मेरी मां को लगता है कि आपको अपने काम के प्रति सौ प्रतिशत इमानदार होना चाहिए, तब जाकर ही हमें इसके रिटर्न में कुछ मिल पाता है. जब वो शूटिंग पर जाया करती थीं, तो खासी एक्साइटेड हुआ करती थीं और वापस लौटते वक्त भी उतनी ही एनर्जी हुआ करती थी. मुझे उनके काम ने इंप्रेस किया है. वे हमारी मां से पहले एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.
शादी से पहले Katrina Kaif की लेटेस्ट फोटोज, Paparazzi को किया वेव, देखें तस्वीरें
एक्टिंग को लेकर पैरेंट्स से ये मिलती है एडवाइज
अमृता सिंह 1980-90 दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. उन्होंने बेताब, मर्द, नाम और आईना जैसी उम्दा फिल्मों में काम किया है. एजेंडा आजतक 2021 के दौरान सारा ने बताया, उनके पैरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह ने एक ही एक्टिंग एडवाइज दी है. उनका कहना है कि कोई भी फिल्म महज दो घंटे की नहीं होती है. लगभग एक साल तक की होती है. अगर आप अपने एक्टिंग व फिल्म को लेकर उत्साहित नहीं हैं, तो हमारी एडवाइज मैटर ही नहीं करती है, तुम्हें वो नहीं करनी चाहिए. हम खुशनसीब है कि हमारी हॉबी ही हमारा काम है. मैंने कभी अपने पैरेंट्स से किसी तरह का प्रेशर महसूस नहीं किया है.
ये भी पढ़ें