scorecardresearch
 

कभी स्विमिंग-कभी साइकिलिंग, Sara Ali Khan को आई मालदीव वेकेशन की याद, थ्रोबैक वीडियो शेयर कर याद किए खूबसूरत पल

सारा ने अब अपने मालदीव ट्रिप को याद करते हुए एक स्पेशल रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने मालदीव वेकेशन की मेमोरीज को फैंस संग शेयर किया है. बता दें कि सारा सितंबर 2021 में अपनी गर्ल गैंग संग मालदीव गई थीं, उसी ट्रिप के कुछ यादगार पल सारा ने फैंस संग भी शेयर किए हैं. 

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा अली खान को आई मालदीव की याद
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा सारा अली खान को एग्जॉटिक लोकेशन पर घूमना और दोस्तों संग हैंगआउट करना काफी पसंद है. सारा अक्सर ही नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करती हुई नजर आती हैं. सारी की वेकेशन फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी छाई रहती हैं. लेकिन इन दिनों सारा अपने वेकेशन मोमेंट्स को काफी मिस कर रही हैं. 

Advertisement

मालदीव ट्रिप को मिस कर रही हैं सारा
सारा ने अब अपने मालदीव ट्रिप को याद करते हुए एक स्पेशल रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने मालदीव वेकेशन की मेमोरीज को फैंस संग शेयर किया है. बता दें कि सारा सितंबर 2021 में अपनी गर्ल गैंग संग मालदीव गई थीं, उसी ट्रिप के कुछ यादगार पल सारा ने फैंस संग भी शेयर किए हैं. 

सारा ने वेकेशन मेमोरीज का वीडियो शेयर करते हुए खास कैप्शन में भी लिखा है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो मालदीव में अपने खूबसूरत पलों को कितना मिस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने लिखा- अपने बालों में यह हवा मिस कर रही हूं. सनकिस्ड फेस, मेसी हेयर, तो मुझे लगा कि इसकी झलक मुझे आपके साथ शेयर करनी चाहिए. पूरे दिन चिल करना. किसी बात की चिंता नहीं. 

Advertisement


प्रिंटेड बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं Janhvi Kapoor, पानी में दिए किलर पोज, फैंस बोले- Fabulous 


Yacht पर शर्टलेस होकर रिलैक्स करते दिखे Varun Dhawan, फ्लॉन्ट किए एब्स, Katrina Kaif ने किया रिएक्ट 

कलरफुल बिकिनी में दोस्तों संग चिल करती दिखीं सारा
वीडियो में सारा कलरफुल बिकिनी में अपने दोस्तों संग खुले दिल से एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. कभी डांस करते हुए तो कभी पेड़ पर सेक्सी पोज देते हुए, वीडियो में सारा का अंदाज इतना दिलकश है कि देखने वाले बस देखते ही रह जाएं. सारा वीडियो में कभी स्विमिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं तो कभी साइकिलिंग के मजे लेते हुए. सारा का यह वाइब्रेंट वीडियो किसी का भी दिन बना सकता है.

 

बिकिनी में बीच पर मस्ती करती दिखीं सारा
सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बिकिनी में एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में सारा बीच पर नंगे पैर लहराती हुई नजर आ रही हैं. फैंस सारा के इन पोस्ट पर उन्हें खूब सारा प्यार दे रहे हैं और एक्ट्रेस की जमकर तारीफें कर रहे हैं. आप भी बताइए आपको सारा के नए वेकेशन पोस्ट कितने अमेजिंग लगे?

 

Advertisement
Advertisement