scorecardresearch
 

ब्लू एंड व्हाइट स्विमसूट में सारा अली खान ने शेयर किया Video, समंदर की लहरों के बीच यूं दिए पोज

वीडियो में सारा अली खान ब्लू एंड व्हाइट शेडेड स्विमसूट पहने हुए नजर आ रही हैं. समंदर की लहरों के बीच सारा के अलग-अलग पोज देखते ही बनते हैं. हवा में उड़ते सारा के बाल और उनकी अदाएं फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. सारा के वीडियो पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा ने शेयर किया वीडियो
  • स्विमसूट में नजर आईं सारा
  • फैंस को पसंद आ रहा सारा का वीडियो

गॉर्जियस सारा अली खान हाल ही में मालदीव में हॉलीडे एन्जॉय कर के लौटी हैं. सारा ने मालदीव में अपनी जिंदगी के बेस्ट मोमेंट्स को जिया और उनकी झलक और अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ शेयर भी की. मालदीव की खूबसूरत लोकेशन पर बिकिनी में सारा के फोटोज इंटरनेट पर छाए रहे. अब एक्ट्रेस ने स्विमसूट में मालदीव का एक स्टनिंग वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया सारा का वीडियो
वीडियो में सारा अली खान ब्लू एंड व्हाइट शेडेड स्विमसूट पहने हुए नजर आ रही हैं. समंदर की लहरों के बीच सारा के अलग-अलग पोज देखते ही बनते हैं. हवा में उड़ते सारा के बाल और उनकी अदाएं फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. सारा के वीडियो पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

सुपरमार्केट में ग्रॉसरी शॉपिंग पर निकलीं Katrina Kaif, Video में देखें एक्ट्रेस ने क्या खरीदा? 

Sameera Reddy के पिता ने पूछा- सफेद बाल कलर क्यों नहीं करतीं? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब 

इंटरनेट पर छाईं सारा की बिकिनी फोटोज 
इससे पहले सारा ने ऑरेंज और पिंक बिकिनी में अपनी कुछ सिजलिंग सनकिस्ड फोटोज शेयर की थीं. फोटोज में सारा बीच के किनारे बिकिनी पहने झूले में बैठी हुई नजर आई थीं. एक दूसरी फोटो में सारा पेड़ पर लेटी हुई नजर आई थीं. सारा की इन तस्वीरों की सेलेब्स समेत फैंस ने भी जमकर तारीफ की थी. 

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने कुछ समय पहले ही फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग को खत्म किया है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को आनंद एल राय बना रहे हैं. इसमें सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे. इसके अलावा सारा अली खान विक्की कौशल के साथ फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वथामा में नजर आने वाली हैं. हालांकि, खबर है कि इस फिल्म के प्रोडक्शन में दिक्कत होने के बाद इसे होल्ड पर रख दिया गया है. यह फिल्म आगे बनेगी या नहीं, इसके बारे में कुछ भी क्लियर नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement