इस साल 21 फरवरी को करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनी थीं. तैमूर के बाद वे एक और बेटे की मां बनी हैं. सारा अली खान भी अपने छोटे भाई की पहली झलक देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी. 25 फरवरी को सारा करीना और न्यूबॉर्न बेबी को देखने गई थी. सारा ने एक इंटरव्यू में करीना के दूसरे बेटे से मिलने का एक्सपीरियंस साझा किया है.
करीना के दूसरे बेटे से मिलने पर क्या हुआ, सारा ने बताया
न्यूज 18 से बातचीत में सारा अली खान ने कहा- उसने मेरी तरफ देखा और हंसने लगा. मैं उसे देखकर पिघल गई. वो बहुत क्यूट है. सारा कहती हैं- मैं अपने पिता से आजकल मजाक में कहती हूं कि उनकी जिंदगी के हर दशक में उनके बच्चे हुए हैं. 20वीं, 30वीं, 40वीं, और अब 50वीं. वे बेहद लकी हैं उन्होंने फादरहुडड के 4 अलग अलग अवतार एंजॉय किए. बच्चे के आने से मेरे पिता सैफ और करीना की जिंदगी में काफी सारी एक्साइटमेंट और खुशियां आ गई हैं. मैं उनके लिए बेहद खुश हूं.
बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक ट्रिप पर अनुराग कश्यप की बेटी, शेयर की तस्वीरें
सारा करीना के बेटे तैमूर अली खान के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. सारा की करीना से भी अच्छी पटती है. हर साल सारा तैमूर को राखी बांधती हैं. करीना और सैफ ने अभी तक अपने दूसरे बेटे की फोटो रिवील नहीं की है. सैफ अली खान ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी अमृता सिंह से उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं वहीं करीना कपूर खान से दो बेटे.
रियल लाइफ में कैसेे जिम करती हैं कृति सेनन? फनी वीडियो हुआ वायरल
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में अतरंगी रे शामिल है. इसमें सैफ अली खान अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी. सारा की पिछले साल वरुण धवन संग मूवी कुली नंबर 1 रिलीज हुई थी. जिसे लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. सारा 2020 में सुशांत केस में ड्रग्स एंगल को लेकर चर्चा में रही थीं. सारा से एनसीबी ने पूछताछ भी की थी.