scorecardresearch
 

Sara Ali Khan-Amrita Singh में कौन है सारा का सबसे बड़ा क्रिटिक? एक्ट्रेस ने बताया

फिल्म 'अतरंगी रे' की सफलता से सारा अली खान बेहद खुश हैं. उन्होंने आजतक के साथ इस बारे में खास बातचीत की. इस मौके पर सारा से पूछा गया कि उनके घर पर उनका सबसे बड़ा क्रिटिक कौन है? उनकी मां अमृता सिंह या फिर पिता सैफ अली खान? इस सारा ने क्या जवाब दिया, पढ़िए.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौन है सारा का क्रिटिक?
  • अतरंगी रे की सफलता एन्जॉय कर रहीं सारा
  • भाई के रिएक्शन पर हुईं बेहद खुश

सारा अली खान अपनी लेटेस्ट फिल्म 'अतरंगी रे' की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई 'अतरंगी रे' सारा अली खान ने कमाल कर दिखाया है. हर तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है. सुपरस्टार धनुष पर दर्शक फिदा हो गए हैं, तो वहीं सारा ने भी महफिल लूट ली है. इस फिल्म से सारा अली खान ने साबित कर दिखाया है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने वाली हैं. 

Advertisement

फिल्म 'अतरंगी रे' की सफलता से सारा अली खान बेहद खुश हैं. उन्होंने आजतक के साथ इस बारे में खास बातचीत की. इस मौके पर सारा से पूछा गया कि उनके घर पर उनका सबसे बड़ा क्रिटिक कौन है? उनकी मां अमृता सिंह या फिर पिता सैफ अली खान? इस सारा ने क्या जवाब दिया, पढ़िए.

शादी के बाद शूट पर Katrina Kaif, सारा संग बाइक पर घूम रहे विक्की कौशल Vicky Kaushal, फोटो वायरल

कौन है सारा का सबसे बड़ा क्रिटिक?

सारा अली खान कहती हैं, ''ईमानदारी से कहूं तो ये सवाल करने के लिए ये फिल्म सही नहीं है, क्योंकि वह दोनों ही मेरे साथ अच्छे रहे हैं. मुझे लगता है मेरी मां बहुत इमोशनल हैं और हमेशा रहेंगी. लेकिन मैं ये भी सोचती हूं कि मेरे पिता बहुत ताकतवर और समझदार हैं. मुझे पता है कि मैंने मां और पापा दोनों को रुलाया है. ऐसी उपलब्धि को महसूस करना अजीब-सा एहसास है, क्योंकि इससे आपके माता-पिता को आपके ऊपर गर्व हुआ है.''

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, ''उससे भी ज्यादा मेरे भाई इब्राहिम का रिएक्शन. हमारा रिश्ता खेलते-कूदते रहने और एक दूसरे के साथ हंसी-मजाक करने का है. कॉलेज से लेकर अभी तक मैं उसकी गोलू मोलू बहन हूं और अब, वो कह रहा कि मुझे तुमपर गर्व है. देखो वो मेरी बहन है. वो दूसरों को यह बता रहा है. तो मुझे बहुत खुशी हो रही है.''

अतरंगी रे में कैसे सारा अली खान बनीं बिहार की रिंकू? शेयर किया BTS वीडियो

डायरेक्टर आनंद एल राय की बनाई फिल्म 'अतरंगी रे' एक अनोखे लव ट्रायंगल पर आधारित है. फिल्म में सारा अली खान के साथ धनुष और अक्षय कुमार ने काम किया है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस फिल्म को जमकर स्ट्रीम किया जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement