यंग एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाया कि उनका एक्टिंग टैलेंट भी जोरदार है. और जिस तरह की फिल्में उनके पास हैं, वो यकीनन उनके हुनर को और बेहतरीन तरीके से पर्दे पर लेकर आएंगी. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सारा अली खान ने एक नई फिल्म साइन कर ली है. इस फिल्म का नाम है 'ऐ वतन... मेरे वतन' (Aye Watan... Mere Watan).
करण जौहर (Karan Johar) की कम्पनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट फिल्म को प्रोड्यूस करेगी और कन्नन अय्यर इसे डायरेक्ट करने वाले हैं. सारा अली खान फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता (Usha Mehta) का किरदार निभाने वाली हैं. हाल ही में सारा, करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' पर भी नजर आई थीं.
कौन थीं उषा मेहता?
उषा मेहता एक गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी थीं. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक सीक्रेट रेडियो सर्विस शुरू की थी जिसका नाम कांग्रेस रेडियो था. 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान उनके इस रेडियो से आजादी के संघर्ष में बहुत मदद मिली थी. इस रेडियो पर वो जानकारी और खबरें शेयर होती थीं जिनपर भारत की ब्रिटिश सरकार ने पाबंदी लगा रखी थी. 1998 में उषा मेहता को भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.
जल्द शुरू होने जा रही है फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा ने इस साल की शुरुआत में फिल्म साइन की थी. अब 'ऐ वतन... मेरे वतन' जल्दी ही फ्लोर्स पर जाने वाली है. सारा इस फिल्म के लिए बीते कुछ समय से तैयारी कर रही हैं और पहली बार एक रियल लाइफ किरदार पर्दे पर निभाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. कुछ ही हफ्तों में फिल्म का शूट शुरू होने वाला है. फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि शूट शुरू होते ही करण इसकी अनाउंसमेंट कर सकते हैं.
सारा ने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' में बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिम्बा' में नजर आई थीं. माना जाता है कि बॉलीवुड फिल्ममेकर्स यंग एक्ट्रेसेज में सारा को काफी टैलेंटेड मानते हैं.
सारा के पास विक्की कौशल के साथ भी एक फिल्म है जिसे लक्ष्मण उतेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ समय पहले सारा इंदौर में विक्की के साथ इसका शूट करती नजर आई थीं.