scorecardresearch
 

दोस्तों संग सारा अली खान कर रही हैं मालदीव में वेकेशन एन्जॉय, शेयर किया वीडियो

कभी मां अमृता सिंह के साथ, कभी भाई इब्राहम अली खान के साथ तो कभी अपनी गर्ल गैंग के साथ सारा ट्रिपिंक करती हैं और खूब मस्ती करती नजर आती है. हाल ही में सारा अपनी फ्रेंड सर्किल संग मालदीव ट्रिप पर गई हुई हैं. वहां से वे फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोस्तों संग सारा अली खान की मस्ती
  • मालदीव में कर रहीं जेट स्कीइंग
  • शेयर किया एडवेंचरस वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. वे काम के बीच टूर पर जाना पसंद करती हैं. कोरोना काल में भले ही सारा अली खान की आउटिंग जरा कम हो गई थी मगर अब फिर से उन्होंने ट्रिप पर जाना शुरू कर दिया है. कभी मां अमृता सिंह के साथ, कभी भाई इब्राहम अली खान के साथ तो कभी अपनी गर्ल गैंग के साथ सारा ट्रिपिंक करती हैं और खूब मस्ती करती नजर आती है. हाल ही में सारा अपनी फ्रेंड सर्किल संग मालदीव ट्रिप पर गई हुई हैं. वहां से वे फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. 

Advertisement

सारा ने लिया जेट स्काइंग का मजा

हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मालदीव ट्रिप से लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे जेट स्कीइंग का मजा लेती नजर आ रही हैं. वीडियो में वे दोस्तों संग रेस लगा रही हैं और एडवेंचर का मजा ले रही हैं. सारा अली खान के लिए लगता है मौज-मस्ती के लिए मालदीव फेवरेट लोकेशन बन गई है. वे साल में कई बार मालदीव ट्रिप पर जाती हैं और वहां के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाती हैं.

 

सारा ने लिखी पोएम 

वीडियो शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा कि- हम निकले ऑन ऑवर जेट स्काई, खरा समंदर येस, द सॉल्टी सी, एडवेंचर टाइम फॉर हम 3, हेयर फ्लाइंग, चॉपी वेव्स बट फीलिंग सो फ्री. लॉफिंग, स्क्रीमिंग, सिंगिंग आई फील इज द की, टू लिविंग एंड लविंग, एंड एलॉइंग योरसेल्फ टू बी. एंड अफकोर्स माए गर्ल्स मेक इट इजियर टू एनदर डिग्री. विद देम इट्स मौज-मस्ती-मजा, 100 पर्सेंट गारेंटी. @sara_vaisoha @kamiyaah 

Advertisement

करण जौहर की होस्टिंग पर अक्षरा सिंह का तंज, कहा- बिग बॉस मतलब सलमान खान

अक्षय कुमार के अपोजिट आएंगी नजर

सारा की इस वीडियो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. सारा का ये एडवेंचर फैंस को भी खूब भा रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की पिछली फिल्म कूली नंबर 1 थी. इस फिल्म में वे वरुण धवन के अपोजिट नजर आई थीं और फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. इसके अलावा सारा अली खान फिल्म अतरंगी रे में नजर आऐंगी. फिल्म में वे अक्षय कुमार और धनुष के अपोजिट नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement