scorecardresearch
 

Karan Johar ने कार्तिक आर्यन-Sara Ali Khan का रिश्ता किया पब्लिक, खफा हुईं एक्ट्रेस

अपने डेब्यू से पहले सारा अली खान, पिता सैफ अली खान के साथ 'कॉफी विद करण 6' में आई थीं. शो में उन्होंने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. माना जाता है कि इसके बाद दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, करण जौहर
कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, करण जौहर

करण जौहर (Karan Johar) अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan Season 7) के साथ धमाल मचाने में लगे हुए हैं. इस शो के पहले ही एपिसोड ने ओटीटी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. करण लगातार इस शो के प्रमोशन में भी लगे हुए हैं. एक के बाद एक इंटरव्यू में करण अपने शो और पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कर रहे हैं. ऐसे में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के रिश्ते को कंफर्म किया था. अब खबर है कि इस बात को लेकर सारा, करण से खफा हो गई हैं.

Advertisement

करण से नाराज हैं सारा?

अपने डेब्यू से पहले सारा अली खान, पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ 'कॉफी विद करण 6' में आई थीं. शो में उन्होंने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. जब यह बात कार्तिक तक पहुंची तब वह पैपराजी के सामने काफी शर्माए थे. माना जा है कि इसी के बाद दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत हुई. कार्तिक और सारा को अक्सर साथ में देखा जाता था. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया था. ऐसे में अब करण जौहर के ऐसा करने पर सारा उनसे नाराज हो गई है. 

बॉलीवुड लाइफ ने सूत्र के हवाले से बताया, 'सारा, करण के अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में बोलने से खुश नहीं हैं. वह चाहती हैं कि ऑडियंस सिर्फ उनके करियर ग्राफ पर फोकस करे. वह बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं. ऐसे में उनकी पर्सनल लाइफ की बातें लोगों का ध्यान भटका सकती हैं, जो वह नहीं चाहतीं.'

Advertisement

सूत्र ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं यही कि सारा अब कभी करण से बात नहीं करेंगी, लेकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ की बात पब्लिक होने का मलाल है. क्योंकि वह बहुत डेडिकेटेड एक्टर हैं और चाहती हैं कि लोग उनकी फिल्मों पर ध्यान दें.'

कार्तिक का उड़ा रहीं मजाक

करण जौहर और सारा अली खान अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों के बीच दोस्ती है. इतना ही नहीं 'कॉफी विद करण 7' में भी सारा अली खान नजर आने वाली हैं. शो में वह जाह्नवी कपूर के साथ पहुंचेंगी. शो के ट्रेलर में सारा को कार्तिक आर्यन का मजाक उड़ाते और ताना मारते भी देखा गया था. सारा ने कहा था कि वह सभी के एक्स हैं.

सारा अली खान के अलावा कार्तिक आर्यन का नाम जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे से भी जुड़ चुका है. सारा और कार्तिक का रोमांस कुछ समय ही चला था. दोनों ने साथ में फिल्म लव आज कल 2 भी की थी. इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. 

 

Advertisement
Advertisement