scorecardresearch
 

मांग में सिंदूर लगाए Vicky Kaushal संग Sara Ali Khan की फोटो वायरल, फैंस हुए एक्साइटेड

फैनपेज पर वायरल इस फोटो में कोलकाता का लोकेशन टैग किया गया है. इसमें सारा मांग में सिंदूर, माथे पर ब‍िंदी, नाम में छोटी सी नोजप‍िन लगाए, हाउसवाइफ की तरह नजर आ रही हैं. व‍िक्की का लुक भी मिड‍िल क्लास फैमिली मैन की तरह देखा जा सकता है.

Advertisement
X
व‍िक्की कौशल-सारा अली खान
व‍िक्की कौशल-सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व‍िक्की और सारा की नई फोटो वायरल
  • मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं एक्ट्रेस
  • कर रहे अपकमिंग फिल्म की शूट‍िंग

एक्टर व‍िक्की कौशल और सारा अली खान अपनी नई फिल्म की शूट‍िंग शुरू कर चुके हैं. फिल्म के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है, पर सेट से दोनों की फोटोज और वीड‍ियोज वायरल हो गई हैं. हाल ही में इंदौर से व‍िक्की और सारा की एक फोटो इंटरनेट पर छा गई थी. अब नई फोटो में दोनों स्टार्स अपने फैन के साथ सेल्फी लेते नजर आए हैं. 

Advertisement

फैनपेज पर वायरल इस फोटो में कोलकाता का लोकेशन टैग किया गया है. इसमें सारा मांग में सिंदूर, माथे पर ब‍िंदी, नाम में छोटी सी नोजप‍िन लगाए, हाउसवाइफ की तरह नजर आ रही हैं. व‍िक्की का लुक भी मिड‍िल क्लास फैमिली मैन की तरह देखा जा सकता है. फैन ने फोटो शेयर कर दोनों एक्टर्स की तारीफ की है. 'Awww व‍िक्की कौशल, सारा अली खान के साथ कितने शानदार लगते हैं.' यूजर्स का कमेंट देख अंदाजा लगा सकते हैं कि वे इन दो स्टार्स को एक-दूसरे के अपोज‍िट देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

कौन है Deepika Padukone की गोद में बैठी हुई छोटी बच्ची? तस्वीर हुई वायरल

व‍िक्की संग बाइक पर बैठीं नजर आईं सारा 

इससे पहले सारा और व‍िक्की इंदौर की सड़कों पर बाइक में नजर आए थे. र‍िपोर्ट्स के मुताबिक व‍िक्की इंदौर में थे जहां वे अपनी अपकमिंग फिल्म की शूट‍िंग कर रहे थे. इंदौर से उनकी फोटो भी वायरल हुई है जिसमें वे सारा को अपनी बाइक पर बिठाए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में व‍िक्की एक्वा ब्लू टी-शर्ट, हाफ जैकेट और हेलमेन पहने बाइक चला दिखे. वहीं सारा यलो फ्लोरल प्र‍िंट साड़ी और ओल‍िव ग्रीन स्वेटर पहने व‍िक्की के कंधो पर हाथ दिए बाइक के पीछे बैठी हुई नजर आईं. 

Advertisement

नई जेनरेशन के एक्टर्स से परेशान करण जौहर, बोले- बॉक्स ऑफिस पर जीरो, फीस मांग रहे करोड़ों

लुका छ‍िपी पार्ट 2 की कर रहे शूट‍िंग?    

कुछ समय पहले खबर थी कि दोनों एक्टर्स डायरेक्टर आद‍ित्य धर की फिल्म 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' और दूसरी लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड मूवी में साथ काम कर रहे हैं. कुछ खबरों की मानें तो व‍िक्की और सारा लक्ष्मण उतेकर की फिल्म लुका छ‍िपी पार्ट 2 की शूट‍िंग कर रहे हैं. दोनों की ये तस्वीरें आख‍िर कौन सी फिल्म की है, ये जल्द ही क्ल‍ियर हो जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement