scorecardresearch
 

शादी के बाद शूट पर Katrina Kaif, सारा संग बाइक पर घूम रहे विक्की कौशल Vicky Kaushal, फोटो वायरल

र‍िपोर्ट्स के मुताबिक व‍िक्की इंदौर में थे जहां वे अपनी अपकमिंग फिल्म की शूट‍िंग कर रहे थे. अब इंदौर से उनकी फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें वे सारा को अपनी बाइक पर बिठाए नजर आ रहे हैं. सारा यलो फ्लोरल प्र‍िंट साड़ी और ओल‍िव ग्रीन स्वेटर पहने व‍िक्की के कंधो पर हाथ दिए बाइक के पीछे बैठी हुई हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान-व‍िक्की कौशल
सारा अली खान-व‍िक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व‍िक्की संग सारा की फोटो वायरल
  • इंदौर में फिल्म की कर रहे शूट‍िंग
  • चर्चा में है दोनों एक्टर्स की फिल्में

व‍िक्की कौशल और सारा अली खान, दोनों ही एक्टर्स अलग-अलग वजहों से चर्चा में हैं. जहां एक ओर व‍िक्की और कटरीना कैफ की शादी सुर्ख‍ियों में है तो वहीं दूसरी ओर सारा की फिल्म अतरंगी रे भी लाइमलाइट में है. लेक‍िन इन खबरों से इतर अब दोनों एक्टर्स इंदौर की सड़कों पर एक साथ एक ही बाइक में नजर आए. दोनों की यह तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement

व‍िक्की शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने काम पर लौट आए हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताबिक व‍िक्की इंदौर में थे जहां वे अपनी अपकमिंग फिल्म की शूट‍िंग कर रहे थे. अब इंदौर से उनकी फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें वे सारा को अपनी बाइक पर बिठाए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में व‍िक्की एक्वा ब्लू टी-शर्ट, हाफ जैकेट और हेलमेन पहने बाइक चला रहे हैं. वहीं सारा यलो फ्लोरल प्र‍िंट साड़ी और ओल‍िव ग्रीन स्वेटर पहने व‍िक्की के कंधो पर हाथ दिए बाइक के पीछे बैठी हुई हैं. 

हाई हील पहनकर लड़खड़ाए Malaika Arora के कदम, देखें वीडियो 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by $@M (@samthebestest_)

फोटो तो आ गई, पर यह कौन सी फिल्म की है, ये अभी क्ल‍ियर नहीं है. कुछ समय पहले खबर थी कि दोनों एक्टर्स दो फिल्मों में साथ काम करेंगे. डायरेक्टर आद‍ित्य धर की फिल्म 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' और दूसरी लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड मूवी में. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि लक्ष्मण उतेकर अपनी फिल्म लुका छ‍िपी का दूसरा पार्ट बना रहे हैं. और व‍िक्की-सारा की इस वायरल फोटो को देखें तो लुका छ‍िपी के पहले पार्ट की झलक भी दिखाई देती है.  

Advertisement

Happy Birthday Salman Khan: कटरीना का स्पेशल मैसेज- हमेशा तुम्हारे साथ हूं...

हाल ही में कॉफी शॉट्स विद करण शो में सारा ने व‍िक्की से शादी की बात कही थी. करण जौहर ने उनसे पूछा था कि वे अपने स्वयंवर में बॉलीवुड के कौन कौन से एक्टर्स को देखना चाहेंगी. इसपर सारा ने कहा था कि वे चाहेंगी कि उनके स्वयंवर में व‍िक्की कौशल, रणवीर सिंह, व‍िजय देवरकोंडा हिस्सा लें. 

 

Advertisement
Advertisement