बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा से ही करीना कपूर खान संग फ्रेंडली रिलेशन में रही हैं. दोनों के बीच की गहरी दोस्ती अक्सर सोशल मीडिया पर साफ नजर आती है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया कि आखिर वह करीना से कौन से एक क्वालिटी सीखना पसंद करेंगी. बता दें कि सारा की जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' रिलीज होने वाली है. यह ओटीटी पर 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जिसका सारा के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सारा ने कही यह बात
रेडियो इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा कि मुझे करीना कपूर खान की एक बात बेहद पसंद है, वह है उनका प्रोफेशनलिज्म. वह दो बच्चों की मां हैं, लेकिन वह काम कर रही हैं. अपने ब्रैंड्स को एंडॉर्स करती नजर आती हैं और यही बेहद सही चीज भी है. सारा के मुताबिक, करीना एक उदाहरण सेट कर रही हैं, एक बार जो एक्टर बन गया, उसे हमेशा वही रहना चाहिए. अपने काम के प्रति डेडीकेटेड रहना चाहिए. सारा खुद अपनी लाइफ में काम को महत्व देना चाहती हैं, फिर चाहे कुछ भी हो जाए.
सारा अली खान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी खास पहचान बनाई है. सारा फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह हिट हैं और फैन्स की फेवरेट हैं. सारा अपने सोशल मीडिया पर कई सारे फनी वीडियोज शेयर करती हैं और उन्हीं में से एक है सारा के नॉक-नॉक वीडियो, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं.
Koffee Shots With Karan: अपने स्वयंवर में इन शादीशुदा एक्टर्स को चाहती हैं सारा, वीडियो वायरल
भाई इब्राहिम अली खान और इंड्स्ट्री के सेलेब्स संग सारा ने कुछ नॉक-नॉक वीडियो शेयर किए हैं, जिनके बाद से उन्हें नॉक-नॉक क्वीन कहा जाने लगा है. इस बारे में बात करते हुए सारा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मैंने पांच नॉक-नॉक वीडियो क्या कर लिए, मुझे नॉक-नॉक क्वीन बुला रहे हैं. मैं बहुत सारी चीजें मजाक में कहती हूं, लेकिन उन्हें सही मतलब से हटाकर अलग ही तरह से समझा जाता है. मैं अब सतर्क और चिंतित रहती हूं, लेकिन मैं कभी बेइमान नहीं होऊंगी.