scorecardresearch
 

Happy Father's Day 2022: सेलेब्स का स्पेशल पोस्ट, Sara ने Saif संग की फोटो शेयर, Sanjay Dutt ने लिखा इमोशनल नोट

सारा ने अपने पापा को फादर्स डे विश करते हुए लिखा- 'हैप्पी फादर्स डे अब्बा जान'. भाई और पापा के साथ सारा की यह स्वीट फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस तस्वीर को घंटे भर के अंदर लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. सारा की इस फोटो से पहले उनके लंच आउट‍िंग की और भी तस्वीरें और वीड‍ियोज वायरल हुई हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान, सैफ अली खान, इब्राह‍िम अली खान
सारा अली खान, सैफ अली खान, इब्राह‍िम अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प‍िता के लिए सेलेब्स का खास पोस्ट
  • सारा ने पापा सैफ के साथ शेयर की फोटो
  • संजय दत्त ने पापा के लिए लिखा इमोशनल नोट

दुन‍ियाभर में फादर्स डे 2022 का जश्न मनाया जा रहा है. लोग सोशल मीड‍िया पर अपने प‍िता के लिए स्पेशल पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी फादर्स डे पर पापा सैफ अली खान और भाई इब्राह‍िम अली खान के साथ शानदार फोटो शेयर की है. तीनों की यह तस्वीर उनके फैमिली लंच डेट आउट‍िंग की है. 

Advertisement

सारा ने अपने पापा को फादर्स डे विश करते हुए लिखा- 'हैप्पी फादर्स डे अब्बा जान'. भाई और पापा के साथ सारा की यह स्वीट फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस तस्वीर को घंटे भर के अंदर लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. सारा की इस फोटो से पहले उनके लंच आउट‍िंग की और भी तस्वीरें और वीड‍ियोज वायरल हुई हैं. अपने दोनों बच्चों के साथ सैफ ने यादगार फादर्स डे मनाया है.

Father's Day: पापा सैफ संग Sara Ali Khan ने एन्जॉय की लंच आउटिंग, टोंड बॉडी पर फिदा हुए फैंस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

सारा के अलावा करीना कपूर खान, श्वेता बच्चन नंदा, अजय देवगन, संजय दत्त, माधुरी दीक्ष‍ित समेत अन्य सेल‍िब्रिटीज ने भी फादर्स डे पर खास पोस्ट किए हैं. करीना कपूर ने अपने पापा रणधीर कपूर के साथ फोटो शेयर कर उन्हें विश किया है. 

Advertisement

हॉलीवुड शो 'सिटाडेल' के सेट पर ऐसे हुआ था Priyanka Chopra का स्वागत, एक्ट्रेस ने शेयर किया रैप-अप वीडियो

संजय दत्त का पोस्ट 

वहीं संजय दत्त ने अपने प‍िता सुनील दत्त और अपने तीनों बच्चों के साथ फोटो कोलाज शेयर कर आज की दिन को यादगार बनाया है. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा- 'आई लव यू डैड, हर छोटी चीज जो आपने मेरे लिए की उसके लिए धन्यवाद. आप हमेशा मेरी ताकत, गर्व और प्रेरणा के सबसे बड़े स्त्रोत रहेंगे. मैं आप जैसे बेस्ट रोल मॉडल का बेटा होने के लिए खुद को खुशक‍िस्मत समझता हूं. मैं चाहता हूं क‍ि मैं भी आपके जैसा पेरेंट बनूं. #HappyFathersDay मुझे और सभी फादर्स को.' 

फादर्स डे पर सोशल मीड‍िया पर ऐसे ही स्पेशल पोस्ट्स भरे हुए हैं. लोग अपने प‍िता के साथ यादगार पलों को याद कर उन्हें सभी के साथ साझा कर रहे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement