scorecardresearch
 

Sara Ali Khan ने मां अमृता संग किए गणपति के दर्शन, सामने आईं फोटोज

सोशल मीडिया पर भी सारा अली खान काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी मां अमृता सिंह के साथ गणेश भगवान के दर्शन के लिए पहुंचीं. इस दौरान की सारा ने कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां अमृता सिंह के साथ गणेश भगवान के दर्शन करने पहुंचीं सारा
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

सारा अली खान अपनी लेटेस्ट फिल्म 'अतरंगी रे' की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई 'अतरंगी रे' सारा अली खान ने कमाल कर दिखाया है. हर तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है. सुपरस्टार धनुष पर दर्शक फिदा हो गए हैं, तो वहीं सारा ने भी महफिल लूट ली है. इस फिल्म से सारा अली खान ने साबित कर दिखाया है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने वाली हैं. सोशल मीडिया पर भी सारा अली खान काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी मां अमृता सिंह के साथ गणेश भगवान के दर्शन के लिए पहुंचीं. इस दौरान की सारा ने कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. 

Advertisement

सारा ने किए भगवान गणेश के दर्शन
हल्के पिंक कलर के सूट में सारा बेहद प्यारी दिखा रही हैं. वहीं, मां अमृता सिंह ने काले रंग का सूट पहना है, जिसके साथ नीला दुपट्टा कैरी किया है. इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में सारा अली खान और अमृता सिंह भगवान का आशीर्वाद लेती नजर आईं. इस दौरान सारा ने मंदिर के कुछ पुजारियों के साथ भी फोटो क्लिकर कराई है. सारा अली खान इंडस्ट्री के चहेते सितारों में शुमार हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था. इसके बाद से यह एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आईं. सारा अली खान अपने धर्म के साथ हिंदू धर्म को भी बहुत मानती हैं. 

सारा को कई बार महाकाल के दर्शन करते हुए भी स्पॉट किया गया है. सारा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल ही इस बात का सबूत है कि वह शिव भगवान को कितना मानती हैं.  सारा अली खान की बॉन्डिंग पापा सैफ से ज्यादा मां अमृता सिंह के साथ है. अमृता उन्हें पॉजिटिव और निगेटिव क्रिटिक के तौर पर प्रोफेशनल चीजें बताती हैं. 

Advertisement

Sara Ali Khan-Amrita Singh में कौन है सारा का सबसे बड़ा क्रिटिक? एक्ट्रेस ने बताया

सारा की पर्सनल लाइफ मैनेज करने को लेकर भी अमृता का बहुत बड़ा हाथ नजर आता है. अमृता, बेटी सारा को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही इनकी मूवी 'अतरंगी रे' रिलीज हुई है, जिसे फैन्स का भरपूर प्यार मिला है. इसके अलावा यह जल्द ही विक्की कौशल संग एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement