बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. आजकल वेडिंग सीजन चल रहा है, ऐसे में बी-टाउन में कई कपल्स शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अनुष्का रंजन और आदित्य सील ने शादी रचाई है. इनसे पहले राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सात फेरे लिए. साथ ही 16 नवंबर को टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंधी हैं. मॉडर्न आउटफिट में अपनी दिलकश अदाएं दिखाने वाली एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर एक लहंगा कैरी करती नजर आई हैं. इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित से लेकर आलिया भट्ट, अथिया शेट्टी, आमना शरीफ, यामी गौतम का नाम शामिल है. सभी एक्ट्रेसेस अपने एथेनिक वियर से फैन्स को इंप्रेस करती नजर आई हैं.
कुछ दिनों पहले मलाइका अरोड़ा पिंक साड़ी और ऑलिव ग्रीन ब्लाउज में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने चोकर नेकपीस पहना था और बालों को बन के रूप में बांधा हुआ था. मलाइका ने सिंपल ब्लैक बिंदी लगाई थी जो उनके लुक को पूरा कर रही थी.
आलिया भट्ट ने दिवाली के मौके पर ब्लू सिंगल कलर लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने ऑरेंज और गोल्डन जूलरी कैरी की थी. बालों को खुला रखा था और प्लेन ब्लैक बिंदी लगाई थी. सब्यासाची के लहंगे में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. इसके अलावा हाल ही में आलिया ने आदित्य सील की शादी में पेस्टल येलो और ग्रीन कलर का लहंगा कैरी किया था.
आलिया भट्ट का 'टिकट टू हॉलीवुड', इंटरनेशनल एजेंसी WME से किया करार
आमना शरीफ का एथनिक फैशन भी कमाल का है. फ्लोरल प्रिंटेड पर्पल लहंगे में आमना बेहद खूबसूरत नजर आईं. इसके साथ इन्होंने इम्रेल्ड जूलरी कैरी की थी. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया था.
माधुरी दीक्षित भी एथेनिक वियर में चार चांद लगाती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस में पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसपर गोल्डन काम हुआ था. इसके साथ माधुरी ने केवल हैवी ईयररिंग्स कैरी किए थे.
यामी गौतम ने हाल ही में लाल साड़ी में फोटोशूट कराया. पैरों में पायल, हाथों में प्लेन लाल चूंड़ियां और न्यूड मेकअप के साथ लाल रंग की लिपस्टिक लगाई हुई थी. हालांकि, जूलरी में केवल यामी ने मांग टीका पहना हुआ था.
बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल के रिलेशनशिप पर खुलकर बोले सुनील शेट्टी
गौहर खान का भी कमाल का फैशन सेंस है. हाल ही में एक्ट्रेस ने लाल और सिल्वर कलर का लहंगा पहना था. साथ ही पेस्टल ब्लू दुपट्टा कैरी किया था. बालों को बांधा हुआ था और हैवी जूलरी पहनी हुई थी.
अथिया शेट्टी ने हाल ही में पेस्टल पिंक कलर का फ्लोरल लहंगा पहनकर फोटोशूट कराया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.