scorecardresearch
 

शॉकिंग! अक्षय की फ्लॉप फिल्मों से भी ठंडी 'सरफिरा' की बुकिंग... जनता की तारीफ भरोसे 'खिलाड़ी' कुमार का खेल

पिछले करीब एक साल में ये ट्रेंड रहा है कि जनता अच्छी कहानी वाली फिल्मों को धीरे-धीरे प्यार देना शुरू कर देती है. और ऑडियंस फिल्म से आ रहे जेनुइन रिएक्शन्स देखने के बाद थिएटर्स में जाने या ना जाने का फैसला करती है. देखना है 'सरफिरा' जनता को इम्प्रेस कर पाती है या नहीं.

Advertisement
X
'सरफिरा' में अक्षय कुमार
'सरफिरा' में अक्षय कुमार

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सरफिरा' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. और नई रिलीज के साथ अक्षय, उनके फैन्स और 'सरफिरा' के मेकर्स का दिल बहुत तेज धड़क रहा होगा. वजह है, पिछले 3 साल में अक्षय का रिकॉर्ड. 

Advertisement

'सरफिरा' के ट्रेलर को रिस्पॉन्स तो बहुत सॉलिड मिला और ये इस साल यूट्यूब पर, साल का सबसे ज्यादा देखा गया ट्रेलर बन गया. फिल्म के गाने भी अच्छे चल रहे हैं और खासकर 'खुदाया' को काफी पसंद किया जा रहा है. 
लेकिन जमीन पर अभी दर्शकों को इस फिल्म में कुछ खास दिलचस्पी नजर नहीं आ रही. 'सरफिरा' की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई थी, और बुकिंग से मिल रहा रिस्पॉन्स अक्षय और फिल्म के मेकर्स के लिए कोई गुड न्यूज लाता नहीं नजर आ रहा.

'सरफिरा' की एडवांस बुकिंग 
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो, गुरुवार शाम तक नेशनल चेन्स में 'सरफिरा' के करीब 4000 टिकट ही एडवांस में बुक हुए थे. फिल्म के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा, 6000-7000 तक होने का अनुमान है. 

Advertisement

'सरफिरा' की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा, लॉकडाउन के बाद बड़ी फिल्मों के लिए हुई सबसे ठंडी बुकिंग्स में से एक है. लॉकडाउन के बाद अक्षय के खाते में 7 फ्लॉप फिल्में दर्ज हो चुकी हैं. 'सरफिरा' के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा, अक्षय की ही कई फ्लॉप फिल्मों से भी कम है. 

इमरान हाशमी के साथ अक्षय की फिल्म 'सेल्फी' के लिए नेशनल चेन्स में करीब 8200 टिकट एडवांस बुक हुए थे. अक्षय और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'मिशन रानीगंज' के लिए ये आंकड़ा 6200 था. 

ओवरऑल बुकिंग की बात करें तो, सैकनिल्क की रिपोर्ट कहती है कि 'सरफिरा' के लिए 34 हजार से कुछ ज्यादा टिकट ही एडवांस में बुक हुए हैं. इस बुकिंग से फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन पूरे 1 करोड़ रुपये भी नहीं है. 

क्या से अक्षय बनाएंगे सबसे छोटी ओपनिंग का रिकॉर्ड?
अक्षय की आखिरी फिल्म, जिसे बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ से कम (2.75 करोड़) ओपनिंग मिली थी, 2010 में आई 'एक्शन रिप्ले' थी. इसके 11 साल बाद अक्षय की स्पाई ड्रामा 'बेल बॉटम' को 2.75 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. हालांकि, लॉकडाउन के बीच आई इस फिल्म को बेनिफिट ऑफ डाउट दिया जा सकता है. 

नॉर्मली चलते थिएटर्स में जहां 'सेल्फी' को 2.55 करोड़ की ओपनिंग मिली, वहीं 'मिशन रानीगंज' ने पहले दिन 2.80 करोड़ ही कमाए थे. 'सरफिरा' की जैसी एडवांस बुकिंग है, ये अक्षय की इन फ्लॉप फिल्मों से भी कम ओपनिंग लेती नजर आ रही है. अगर ऐसा हुआ तो फिल्म की फर्स्ट डे कलेक्शन का आंकड़ा, अक्षय के लिए करीब डेढ़ दशक में सबसे छोटा होगा 

Advertisement

मगर आखिरकार सारा खेल फिल्म के कंटेंट पर होता है. पिछले करीब एक साल में ये ट्रेंड रहा है कि जनता अच्छी कहानी वाली फिल्मों को धीरे-धीरे प्यार देना शुरू कर देती है. और ऑडियंस फिल्म से आ रहे जेनुइन रिएक्शन्स देखने के बाद थिएटर्स में जाने या ना जाने का फैसला करती है. '12वीं फेल', 'आर्टिकल 370' और हाल ही में रिलीज हुई 'मुंज्या' का सुपरहिट होना इसी वजह से संभव हुआ. 

अगर 'सरफिरा' के रिव्यू अच्छे रहते हैं और सुबह के शोज देखकर निकली जनता के रिएक्शन पॉजिटिव रहते हैं, तो दोपहर और शाम के शोज में अक्षय कुमार का जादू थिएटर्स में भीड़ जुटा सकता है. और फिर वीकेंड में बड़े जंप के साथ फिल्म कमाल कर सकती है. लेकिन अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि ऐसा हो पाता है या नहीं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement