scorecardresearch
 

Sarfira trailer: थ्रिलिंग है सपना पूरा करने के स्ट्रगल की ये कहानी, अक्षय कुमार करेंगे इम्प्रेस

अक्षय की ये फिल्म, नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' का ऑफिशियल रीमेक है. 'सरफिरा' को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने ऑरिजिनल तमिल फिल्म डायरेक्ट की थी. राधिका मदान फीमेल लीड हैं. उनका किरदार भी ट्रेलर में बहुत इम्प्रेसिव नजर आ रहा है.

Advertisement
X
'सरफिरा' ट्रेलर में अक्षय कुमार, राधिका मदान, परेश रावल
'सरफिरा' ट्रेलर में अक्षय कुमार, राधिका मदान, परेश रावल

पिछले एक-डेढ़ साल में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार थिएटर्स में जनता को इम्प्रेस करने में नाकाम रहे हैं. लेकिन अब वो एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं जिसमें उनका शानदार कमबैक करवाने का पूरा दम है. उनकी नई फिल्म 'सरफिरा' का ट्रेलर आ गया है और इसकी कहानी में इमोशन और ड्रामा का लेवल काफी सॉलिड है. 

Advertisement

अक्षय की ये फिल्म, नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' का ऑफिशियल रीमेक है. 'सरफिरा' को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने ऑरिजिनल तमिल फिल्म डायरेक्ट की थी. 

'सरफिरा' ट्रेलर में अक्षय कुमार (क्रेडिट: यूट्यूब)

'सरफिरा' में दिलचस्प है कहानी 
ये कहानी कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ की लाइफ से इंस्पायर है, जो 'एयर डेक्कन' एयरलाइन के फाउंडर हैं. एक लो कॉस्ट एयरलाइन शुरू करने के साथ शुरू हुआ सफर किस तरह के स्ट्रगल साथ लेकर आया, फिल्म में उसकी कहानी दिखाई गई है. 

ट्रेलर की शुरुआत में ही अक्षय के किरदार का इंट्रो मिलता है. वो वीर म्हात्रे का किरदार निभा रहे हैं जो गले तक कर्जे में डूबा हुआ है, मगर उसके पास एक आईडिया है. वो चाहता है कि जेब में एक रुपये रखके चलने वाला एक आम आदमी भी फ्लाइट में बैठ सके. 

Advertisement
'सरफिरा' ट्रेलर में परेश रावल (क्रेडिट: यूट्यूब)

वीर म्हात्रे अपने इस आईडिया को लेकर भटक रहा है और एक सीन इशारा करता है कि वो भारत के राष्ट्रपति तक पहुंचता है. ट्रेलर में एक एक्टर पूर्व राष्ट्रपति, स्वर्गीय अब्दुल कलाम आजाद जैसे लुक में है. उसका पाला एक ऑफिशियल परेश, से पड़ता है जो नहीं चाहता कि 'पब्लिक टॉयलेट साफ करने वाले बगल में आकर बैठें.' 

'सरफिरा' ट्रेलर में सूर्या, अक्षय कुमार (क्रेडिट: यूट्यूब)

'सरफिरा' के ट्रेलर में डायलॉग और बैकग्राउंड म्यूजिक दमदार नजर आ रहे हैं और कहानी में इमोशंस काफी मजबूत हैं. ट्रेलर में ऑरिजिनल फिल्म 'सोरारई पोटरू' के स्टार सूर्या का कैमियो भी है, जो सिनेमा फैन्स को बहुत एक्साइटेड कर देगा. यहां देखिए 'सरफिरा' का ट्रेलर:

दमदार कास्ट और रिलीज डेट 
'सरफिरा' में लीड रोल कर रहे अक्षय के साथ राधिका मदान फीमेल लीड हैं. उनका किरदार भी ट्रेलर में बहुत इम्प्रेसिव नजर आ रहा है. ऑरिजिनल तमिल फिल्म में नेगेटिव रोल परेश रावल ने निभाया था और वो 'सरफिरा' में उसी किरदार को दोहरा रहे हैं. 

सुधा कोंगरा के साथ अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर में इतना दम तो नजर आ रहा है कि ये ऑडियंस को थिएटर्स में खींच सकती है. मगर बॉक्स ऑफिस पर इस बार अक्षय को कामयाबी मिलेगी या नहीं, ये तो 12 जुलाई को ही पता चलेगा जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement