दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक तो हमारे बीच नहीं रहे, पर उनकी यादें जरूर हमारे बीच ताजा है. सतीश के जिगरी दोस्त अनुपम खेर और अनिल कपूर, उनकी लाडली बेटी वंशिका की देखभाल कर रहे हैं. दोनों यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वंशिका को किसी चीज की कमी न रहे और न ही उन्हें सतीश की कमी खले. वंशिका, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वंशिका ने अपने अनुपम अंकल के साथ एक रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस वीडियो में दोनों ही एक विदेशी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. पर वंशिका का ऐसा मानना है कि उनके अनुपम अंकल से बेटर डांसर उनके पापा थे.
वंशिका की रील वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि वंशिका जमीन पर बैठी हैं. उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है और वह अपने हाथों से गाने के बोल गुनगुनाते हुए एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. वहीं, पीछे अनुपम खेर खड़े हैं और वह वंशिका को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. वंशिका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मेरी पहली रील अनुपम अंकल के साथ. अंकल को थोड़ा रिहर्सल करने की जरूरत है. क्योंकि पापा तो बहुत अच्छा डांस करते थे. लेकिन अनुपम अंकल आपका शुक्रिया आपने कम से कम ट्राय तो किया. लव यू.
बता दें कि कुछ दिनों पहले सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी रखी गई थी. यहां वंशिका ने अपने पापा के नाम एक इमोशनल लेटर लिखा था. अनुपम के साथ स्टेज पर खड़ी वंशिका लेटर पढ़ते हुए कहती है, हैलो पापा.. मुझे पता है कि आप नहीं हैं लेकिन मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं आपके लिए हमेशा रहूंगी. आपके सारे दोस्तों ने मुझे स्ट्रॉन्ग रहना सिखाया है लेकिन मैं आपके बिना नहीं सकती.. आपकी बहुत याद आती है.. अगर मुझे पता होता कि ये होने वाला है, मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए स्कूल नहीं जाती.. काश मैं आपको एक बार गले लगा पाती..
लेकिन अब आप कहीं चले गए हैं.. आप हमेशा दिल में रहेंगे.. काश जैसे फिल्मों में दिखाते हैं, वैसा कोई जादू हो जाता और आप जिंदा हो जाते.. मुझे नहीं पता कि अब जब मां मुझे होमवर्क नहीं बनाने पर डांटेंगी, तो मैं क्या करूंगी..अब स्कूल जाने का भी मन नहीं करता है कि जो दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं, उन्हें कैसे जवाब दूंगी..हर वक्त आपकी याद आती है.. मैंने आपके लिए पूजा भी की है क्योंकि मैं चाहती हूं कि आप हेवन में जाएं और खुश रहें.. वहां बड़े से बंगले में रहें और फरारी, बड़ी गाड़ियां चलाएं.. टेस्टी खाना खाएं.. कोई नहीं, हम 90 साल बाद मिलेंगे... प्लीज दोबारा जन्म मत लीजिएगा.. हम वहीं मिलेंगे.. प्लीज मुझे याद रखिऐगा.. मैं आपको हमेशा याद रखूंगी पापा.. जब भी आंखें बंद करती हूं और अपने दिल को छूती हूं, तो आप नजर आते हैं. मुझे सही दिशा दें ताकि मैं आगे बढ़ सकूं.. आप मेरी जिंदगी में हमेशा रहेंगे.. आई लव यू.. मुझे दुनिया के सबसे बेस्ट पापा मिले थे..