scorecardresearch
 

एयरलाइंस ने किया सतीश कौशिक संग बुरा बर्ताव, बोले- चाहता तो फ्लाइट रोक देता...

एयरलाइंस ने साफ तौर पर बुक की गई सीट के पैसे रिफंड करने से मना कर दिया है. वो कहते हैं कि ये पैसा रिफंड का मामला नहीं है, बल्कि आपकी बात सुनने का मुद्दा है. डायरेक्टर कहते हैं कि ऐसा होने पर वो फ्लाइट रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Advertisement
X
सतीश कौशिक
सतीश कौशिक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सतीश कौशिक ने शेयर किया किस्सा
  • एयरलाइंस के रवैये पर भड़के सतीश

बॉलीवुड के पॉपुलर डायेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. असल में सतीश कौशिक ने एयरलाइन्स फ्लाइट जर्नी की परेशान करने वाली घटना शेयर की है. डायरेक्टर ने गो फर्स्ट एयरवेज पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इसके साथ ही उनके साथ हुए दुर्व्यवहार पर खुल कर बोला है.  

Advertisement

फ्लाइट में डायरेक्टर के साथ क्या हुआ?
गो फर्स्ट एयरवेज का बुरा किस्सा शेयर करते हुए सतीश कौशिक लिखते हैं कि इन्होंने पैसेंजर्स से पैसा लूटने का गलत तरीका ढूंढ निकाला है. मेरे ऑफिस से 2 सीट (सतीश कौशिक/अजय राय) फर्स्ट रो की मीडिल सीट समेत 25 हजार रुपये में बुक की गई थी. पर इन लोगों ने बुक की गई सीट जुबिन नामक पैसेंजर को सेल कर दी. जबकि ऑफिस की ओर से पहले ही पेमेंट कर दिया गया था. 

सतीश कौशिक एयरलाइंस के बुरे बर्ताव सवाल उठाते हुए आगे लिखते हैं कि क्या ये सही है? क्या एक पैसेंजर को परेशान करके अधिक पैसा कमाने का ये तरीका है? सतीश कौशिक ने पोस्ट में ये भी कहा है कि उनकी टीम ने रिफंड के मामले में एयरलाइंस से बराबर संपर्क करने की कोशिश की. पर उन्हें सही रिसपॉन्स नहीं मिला. 

Advertisement

Anek Review: बॉक्सिंग और गनफाइट के बीच असली भारतीय होने के मतलब को ढूंढ़ती है आयुष्मान खुराना की फिल्म

एयरलाइंस ने साफ तौर पर बुक की गई सीट के पैसे रिफंड करने से मना कर दिया है. वो कहते हैं कि पोस्ट पैसा वापस पाने के मामले में नहीं है, बल्कि आपकी बात सुनने का मुद्दा है. डायरेक्टर कहते हैं कि ऐसा होने पर वो फ्लाइट रोक सकते थे. पर बाकी यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ऐसा नहीं किया. 

भोजपुरी स्टार्स का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, Then & Now लुक देख होंगे सरप्राइज

फ्लाइट में सतीश कौशिक के साथ जो भी हुआ वो बेहद बुरा है. पोस्ट शेयर करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस का सपोर्ट भी मिल रहा है. सतीश कौशिक अपने सीधे और सरल स्वभाव के लिये जाने जाते हैं, जिन्होंने रूप की रानी चोरों का राजा, कागज, ढोल और तेरे नाम जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है. अब देखते हैं कि मुद्दा बढ़ने के बाद एयरलाइंस की तरफ से क्या एक्शन लिया जाता है. 

Advertisement
Advertisement