scorecardresearch
 

Satyameva Jayate 2 Box Office Collection Day 1: जॉन अब्राहम की फिल्म ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा. वहीं, सलमान खान स्टारर फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' 26 नवंबर को रिलीज हुई.

Advertisement
X
सत्यमेव जयते 2
सत्यमेव जयते 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जॉन अब्राहम की फिल्म की धीमी पड़ी शुरुआत
  • बॉक्स ऑफिस पर कमाए केवल इतने करोड़

Satyameva Jayate 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा. वहीं, सलमान खान स्टारर फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' 26 नवंबर को रिलीज हुई. सलमान की फिल्म जॉन की फिल्म पर भारी पड़ती नजर आई. फिल्म में जॉन के साथ एक्ट्रेस दिव्या खोसला मुख्य भूमिका निभा रही हैं. जॉन एक साथ तीन किरदार प्ले करते दिखे. फिल्म ने पहले दिन तीन करोड़ के आसपास कमाई की. 

Advertisement

तरण आदर्श ने किया ट्वीट
वहीं, सलमान खान की फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सत्यमेव जयते 2 की पहले दिन शुरुआत धीमी रही. मल्टीप्लेक्स पर यह काफी कमजोर फिल्म साबित हुई. वहीं. सिंगल स्क्रीन पर फिर भी इसने कुछ कमाई की, लेकिन इतनी नहीं की कॉम्पनसेट किया जा सके. दूसरे दिन को देखें तो इसकी टक्कर मास-सेंट्रिक फिल्म 'अंतिम' से हुई. जॉन की फिल्म ने टोटल 3.60 करोड़ की कमाई की.'

फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा दिव्या कुमार खोसला, गौतमी कपूर, हर्ष छाया, साहिल वैद्य और अनूप सोनी हैं. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है. भारत में इसे 2500 स्क्रीन्स मिले हैं, जबकि विदेशों में 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को वीकेंड पर फायदा मिल सकता है. 

Advertisement

बॉलीवुड में आने से पहले जॉन अब्राहम करते थे नौकरी, मिलते थे केवल 6500 रुपये

इसके अलावा अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. अब तक फिल्म ने 183 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, बात करें 19 नवंबर को रिलीज हुई 'बंटी और बबली 2' की तो इसने अबतक 10 करोड़ रुपए कमाए हैं.

 

Advertisement
Advertisement