सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम और नोरा फतेही को लेकर कई सारे मीम्स बन चुके है. जब तक सूरज-चांद रहेगा, जॉन की फिल्मों में नोरा का नाम रहेगा, दुनिया इधर से उधर हो सकती है लेकिन जॉन की फिल्म से नोरा नहीं जा सकती, इस तरह के कई मीम्स वायरल हो चुके हैं.
सत्यमेव जयते 2 के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स एक्टिव हो गए थे. नोरा की मौजूदगी को लेकर कई यूजर्स ने सवाल भी किया था. फैंस के लिए खुशखबरी है कि नोरा और जॉन का आइटम नंबर रिलीज हो गया है.
Malala Yousafzai ने किया निकाह, Priyanka Chopra- Katrina Kaif ने दी शादी की बधाई
गाने में है नोरा का ग्लैमरस अंदाज
बुधवार को नोरा का आइटम सॉन्ग कुसु-कुसु गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है वहीं इसे जारा खान और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में नोरा बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने में नोरा ने गोल्डन व येलो ड्रेस का कॉम्बिनेशन पहना है. नोरा के डांसिंग मूव्स और खुले बाल गाने की हॉटनेस मीटर को और बढ़ा रहे हैं.
राजकुमार राव बनेंगे दूल्हा, गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से आज चंडीगढ़ में करेंगे शादी!
सीक्वल का हिस्सा बनकर खुश हैं नोरा
इस फिल्म से जुड़ने पर नोरा कहती हैं, सत्यमेव जयते का मेरी जिंदगी में खास दर्जा है. मैं इसके सीक्वल का भी हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. दिलबर की सक्सेस के बाद दिलरुबा के साथ वापस आने का अहसास बहुत अच्छा है. मैं मिलाप जावेरी और निखिल आडवाणी और भूषण सर की शुक्रगुजार हूं, कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया है.
नोरा को लकी चार्म मानते हैं मेकर्स
सूत्र की मानें, तो डायरेक्टर नोरा को अपनी फिल्म का लकी चार्म मानते हैं. नोरा के साथ उन्होंने दो लगातार सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं. इन गानों की पॉपुलैरिटी ने फिल्म की सक्सेस में अहम भूमिका निभाई है. अब डायरेक्टर संग तीसरे सॉन्ग में नोरा नजर आएंगी. जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते 2, 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.