कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला सोमवार भुगत लिया है. गुरुवार को ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को एक सॉलिड स्टार्ट मिला और ओपनिंग कलेक्शन सॉलिड हुआ. शुक्रवार को वर्किंग डे होने से फिल्म की कमाई में कमी आने की उम्मीद सभी को थी, और यही हुआ भी. लेकिन शनिवार और रविवार को जनता से मिली पॉजिटिव तारीफों का असर दिखना शुरू हुआ और फिल्म के कलेक्शन में अच्छा जंप आया.
चार दिन बाद 'सत्यप्रेम की कथा' ने 38 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर जुटा लिया. पिछले कुछ समय में मीडियम बजट की फिल्मों का परफॉरमेंस देखते हुए कहा जा सकता है कि कार्तिक की फिल्म का वीकेंड कलेक्शन एवरेज से बेहतर ही है. लेकिन रविवार को अच्छी कमाई करने वाली हर फिल्म को, सोमवार के बड़े टेस्ट से गुजरना होता है. 'सत्यप्रेम की कथा' ने भी ये टेस्ट दे दिया है और अब नतीजे सामने आने लगे हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि कार्तिक की फिल्म के लिए मंडे थोड़ी टेंशन लेकर आया है.
'सत्यप्रेम की कथा' पर सोमवार का असर
रविवार, कार्तिक की फिल्म के लिए सबसे बड़ा कलेक्शन लेकर आया और फिल्म ने 12.15 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता रहे हैं कि मंडे को 'सत्यप्रेम की कथा' के कलेक्शन में ऑलमोस्ट 65% की गिरावट आई है. रविवार के मुकाबले 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट फिल्मों की सेहत के लिए ज्यादा हानिकारक नहीं होती. लेकिन कार्तिक की फिल्म का कलेक्शन थोड़ा ज्यादा नीचे गया है.
अनुमान के हिसाब से, 'सत्यप्रेम की कथा' ने सोमवार को 4 से 4.5 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. रविवार के मुकाबले फिल्म की कमाई काफी कम हुई है. अब 5 दिन में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 42 करोड़ से थोड़ा ज्यादा पहुंच जाएगा.
ज्यादा बड़ी नहीं है टेंशन
कार्तिक की फिल्म की कमाई मंडे को गिरी जरूर है, लेकिन ये बहुत ज्यादा टेंशन की बात नहीं है. रफ्तार थोड़ी धीमी होने के बावजूद, 'सत्यप्रेम की कथा' पहले हफ्ते में 52 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है. शुक्रवार से जब कार्तिक की फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू होगा, तब थिएतारे में दो नई फिल्में आ रही हैं- विद्या बालन की 'नीयत' और '72 हूरें'. दोनों ही फिल्में ऐसी हैं जो पहले वीकेंड में बहुत बड़ी कमाई का दम नहीं रखतीं. अगर इनका कंटेंट दमदार हुआ तो ये धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर पांव ज़माना शुरू करेंगी.
ऐसे में 'सत्यप्रेम की कथा' के पास दूसरे हफ्ते में भी ठीकठाक कमाई करने का मौका है. बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. तबतक 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए थिएटर्स में टिके रहने का पूरा चांस है. कार्तिक और कियारा की अनोखी लव स्टोरी और फिल्म के सोशल मैसेज ने जनता को अपील किया है. फिल्म को रिव्यूज भी ठीकठाक मिले हैं. इसलिए 'सत्यप्रेम की कथा' हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी ठीकठाक कमाई करती रहेगी और वीकेंड में कमाई बढ़ेगी.
फैमिली फिल्म होने का फायदा
ये सारा गणित कहता है कि नई फिल्में जबतक थिएटर्स में कोई बड़ा कमाल नहीं करतीं, तबतक 'सत्यप्रेम की कथा' के पास अपनी एक टिकाऊ रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करते रहने का मौका है. ऐसे में फिल्म का कलेक्शन 75 करोड़ रुपये की रेंज में आराम से जा सकता है. फैमिली फिल्मों के केस में ऑडियंस का प्यार क्या कमाल करवा सकता है ये हाल ही में विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जारा हटके जारा बचके' से साबित हो ही चुका है. 2 जून को रिलीज हुई ये फिल्म, महीना भर बाद भी थिएटर्स में अपनी जगह ठीकठाक कमाई कर रही है और करीब 85 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर चुकी है.
विक्की-सारा की फिल्म सबसे सरप्राइज हिट्स में से एक है. 'सत्यप्रेम की कथा' अगर ऐसा कोई कमाल नहीं भी करती है, तो इसके फेलियर का चांस अब बहुत कम है. हालांकि, कार्तिक-कियारा की फिल्म बहुत बड़ी हिट भी नहीं होगी, लेकिन एवरेज कलेक्शन के साथ एक कामयाब प्रोजेक्ट जरूर बन जाएगी.