कार्तिक आर्यन ने लॉकडाउन के बाद 'भूल भुलैया 2' से थिएटर्स में वापसी की और जोरदार हिट दी. इस फिल्म की कामयाबी के बाद फिल्म बिजनेस और फैन्स की उम्मीदें कार्तिक से बहुत बढ़ गईं. लेकिन इस साल फरवरी में आई उनकी फिल्म 'शहजादा' उस तरह का कमाल नहीं कर पाई जैसी उम्मीद कार्तिक से की जाती है. बॉक्स ऑफिस पर 'शहजादा' के फ्लॉप होने के बाद, जनता की सारी उम्मीदें कार्तिक की नई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से जुड़ गईं.
गुरुवार को थिएटर्स में 'सत्यप्रेम की कथा' रिलीज हुई और ये फिल्म ऑडियंस को सॉलिड एंटरटेनमेंट दे रही है. फिल्म को क्रिटिक्स से तो ठीकठाक रिव्यू मिले ही, जनता ने सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब तारीफ की. इस सॉलिड वर्ड ऑफ माउथ ने 'सत्यप्रेम की कथा' को अच्छी शुरुआत दिलाई और ईद के दिन रिलीज हुई फिल्म ने एक प्रॉमिसिंग ओपनिंग कलेक्शन किया.
अब रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स आने लगी हैं और इनसे पता चलता है कि कार्तिक की फिल्म ने चौथे दिन जमकर कलेक्शन किया है. संडे को 'सत्यप्रेम की कथा' को बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड जंप मिला है जिससे फिल्म अब हिट होने के रास्ते पर निकल चुकी है.
रविवार को 'सत्यप्रेम की कथा' का कलेक्शन
कार्तिक की फिल्म ने गुरुवार को 9.25 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन से शुरुआत की थी. शुक्रवार को वर्किंग डे होने से फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई. लेकिन दूसरे दिन 7 करोड़ कमाने वाली फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा जंप लेते हुए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए. तीन दिन में 'सत्यप्रेम की कथा' का कलेक्शन 26 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया.
अब रविवार की कमाई के अनुमान कहते हैं कि 'सत्यप्रेम की कथा' ने चौथे दिन फिर से करीब 20% का जंप लिया. कार्तिक की फिल्म ने संडे को 12 से 13 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. गुरुवार की रिलीज से ओपनिंग वीकेंड में एक एक्स्ट्रा दिन पाने वाली 'सत्यप्रेम की कथा' अब 4 दिन में करीब 38 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
कार्तिक की पिछली रिलीज से ज्यादा कलेक्शन
कार्तिक की पिछली फिल्म 'शहजादा' थी, जिसमें उनके साथ कृति सेनन नजर आईं. रीमेक कहानी होने के कारण जनता ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत भाव नहीं दिया. कार्तिक की पहली एक्शन फिल्म होने के बावजूद 'शहजादा' का लाइफटाइम कलेक्शन 32 करोड़ रुपये से थोड़ा ही ज्यादा हुआ. लेकिन कार्तिक के स्टारडम पर फिल्म बिजनेस को जो भरोसा है, वो अब 'सत्यप्रेम की कथा' से पक्का साबित हो रहा है. कार्तिक की नई फिल्म, 4 ही दिन में 'शहजादा' से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है.
आज से असली टेस्ट, पर बड़ा मौका भी है अवेलेबल
फिल्म का असली टेस्ट आज से होगा, जब वीकेंड के बाद नया कामकाजी हफ्ता शुरू हो रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'सत्यप्रेम की कथा' का बजट 50 से 60 करोड़ रुपये है. 4 दिन में 38 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर चुकी बॉक्स ऑफिस पर अगला हफ्ता शुरू होने से पहले आराम से 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच सकती है. आने वाले शुक्रवार यानी 7 जुलाई को थिएटर्स में दो नई फिल्में रिलीज हो रह हैं- विद्या बालन की 'नीयत' और '72 हूरें'. इन दोनों ही फिल्मों से शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की उम्मीदें फिल्म बिजनेस को नहीं हैं.
ऐसे में 'सत्यप्रेम की कथा' को दूसरे वीकेंड में भी अच्छी कमाई करने का मौका मिलेगा. दोनों नई फिल्मों से अगर कार्तिक की फिल्म बच निकलती है, तो कार्तिक की फिल्म के पास कमाई बढ़ाने का बड़ा मौका होगा. बॉलीवुड से अब अगली बड़ी रिलीज रणवीर सिंह, आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' होगी जो 28 जुलाई को रिलीज होगी. बीच के तीन हफ्ते 'सत्यप्रेम की कथा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बहुत मदद करेंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फैमिली ऑडियंस को अपील कर रही कार्तिक-कियारा की फिल्म कितनी कमाई करती है.
फैमिली ऑडियंस को पसंद आने की वजह से ही विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जारा हटके जारा बचके' 80 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ बड़ी हिट बन चुकी है. अगर कार्तिक की फिल्म थिएटर्स में टिकी रही, तो ये भी ऐसा कुछ कमाल दोहरा सकती है.