scorecardresearch
 

'नोज जॉब करवाओ पहले, फिर करना लीड रोल', एक्टर Saurabh Goyal ने किया खुलासा

सौरभ गोयल हाल ही में फिल्म 'छोरी' में नुसरत भरूचा संग लीड रोल में नजर आए. एक इंटरव्यू में सौरभ गोयल ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल से लेकर प्रोड्यूसर द्वारा नोज जॉब करवाने की सलाह के बारे में खुलकर बताया. सौरभ गोयल का कहना है कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें कहा कि अगर वह फिल्म में लीड रोल चाहते हैं तो उन्हें अपनी नोज जॉब करानी होगी.

Advertisement
X
सौरभ गोयल
सौरभ गोयल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सौरभ गोयल ने बयां किया किस्सा
  • नुसरत भरूचा संग कर चुके लीड रोल

एक्टर सौरभ गोयल हाल ही में फिल्म 'छोरी' में नुसरत भरूचा संग लीड रोल में नजर आए. एक इंटरव्यू में सौरभ गोयल ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल से लेकर प्रोड्यूसर द्वारा नोज जॉब करवाने की सलाह के बारे में खुलकर बताया. सौरभ गोयल का कहना है कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें कहा कि अगर वह फिल्म में लीड रोल चाहते हैं तो उन्हें अपनी नोज जॉब करानी होगी. 

Advertisement

सौरभ गोयल ने बयां किया किस्सा
सौरभ गोयल चार साल पहले एक ऑडिशन के लिए गए थे. जहां उनकी मुलाकात एक नामी प्रोड्यूसर से हुई. सौरभ गोयल कहते हैं कि प्रोड्यूसर ने मुझे कहा कि तुम क्या सोचकर आए हो? तुम्हारे पास परफैक्ट बॉडी होनी चाहिए. लीड लड़के का किरदार निभाने के लिए तुम्हारे पास कुछ भी तो नहीं है. नोज जॉब करवाओ, तभी तुम्हें लीड रोल मिलेंगे. मेरे लिए यह सुनना काफी अजीब था. मैं उस समय उन्हें कुछ नहीं कह पाया और थिएटर से बाहर आ गया. 

साल 2011 में सौरभ गोयल नैनीताल से मुंबई में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए आए थे. सौरभ गोयल कहते हैं कि लोगों ने मुझे बहुत कुछ कहा. इंडस्ट्री के लोगों नेमुझे कहा कि तुम किसी स्टार के बेटे नहीं, ऐसे में तुम्हें काम मिलने में बहुत परेशानी होगी. तुम एक एवरेज दिखने वाले लड़के हो. अपने दांत ठीक करवाओ. मुझे खुद में विश्वास था. मैंने कभी ऐसे कॉमेंट्स पर ध्यान नहीं दिया. मैंने नोज जॉब वाली बात पर भी ध्यान नहीं दिया, क्योंकि न तो मेरे पास उतने पैसे थे और न ही मैं इस बात में विश्वास रखता था. 

Advertisement

नुसरत भरूचा के लिए लोगों ने बनाई गलत धारणा, एक्ट्रेस ने कही ये बात

करीब एक दशक बाद नुसरत भरूचा के साथ सौरभ गोयल को लीड रोल मिला. अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए सौरभ गोयल कहता हैं कि रोज मैं 4-5 रिजेक्शन्स झेलता था. मेरे लिए शुरुआती दिन काफी मुश्किल भरे थे. मेरा परिवार भी एक्टिंग करियर के खिलाफ थी. वह चाहते थे कि मैं शादी कर लूं और समय की बर्बादी न करूं. मेरे पिता ने मेरे से बात करनी बंद कर दी, क्योंकि मैं इंडस्ट्री में कुछ कर ही नहीं पा रहा था. लोगों ने मुझे जिस तरह ट्रीट किया, मेरे दिल में उनके लिए कोई मैल नहीं है. इन सभी ने मेरी विलपावर को और मजबूत ही किया है. 

 

Advertisement
Advertisement