scorecardresearch
 

नेता से लेकर गैंगस्टर और जज, जब फिल्मों में देखने मिले सौरभ शुक्ला के अनेक रूप

सौरभ ने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार रोल प्ले किए हैं. कभी नेता बने हैं तो कभी गैंग्स्टर का रोल भी प्ले किया है. एक्टर तो जज का रोल भी अदा कर चुके हैं.

Advertisement
X
सौरभ शुक्ला
सौरभ शुक्ला

एक्टर सौरभ शुक्ला ने बीते कुछ सालों में अपने अभिनय से ऐसा नाम कमा लिया है कि हर बड़ी फिल्म में उनका होना लाजिमी लगता है. कहने को एक्टर का करियर काफी पुराना है, लेकिन उन्हें लोकप्रियता और वो सम्मान कुछ साल पहले ही मिलना शुरू हुआ है. अब जाकर सौरभ शुक्ला के अभिनय की तारीफ भी होती है और उनके किरदार को लंबे समय तक याद भी रखा जाता है. सौरभ ने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार रोल प्ले किए हैं. कभी नेता बने हैं तो कभी गैंग्स्टर का रोल भी प्ले किया है. एक्टर तो जज का रोल भी अदा कर चुके हैं. आइए उनके बेहतरीन किरदारों के बारे में जानते हैं-

कल्लू मामा

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म सत्या सौरभ शुक्ला के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. उस फिल्म में एक कल्लू मामा जैसा गंभीर रोल प्ले करने वाले सौरभ शुक्ला के काम को काफी पसंद किया गया. बताया जाता है कि उस फिल्म में सौरभ ने एक्टिंग के अलावा कहानी लिखने का काम भी किया था. अनुराग कश्यप संग उन्होंने सत्या की कहानी लिखी थी. उस फिल्म को आज भी कल्ट के रूप में देखा जाता है.

पांडुरंगा

अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म नायक में सौरभ शुक्ला को पांडुरंगा जैसा दिलचस्प किरदार निभाने का मौका मिल गया था. इस फिल्म में कहने को अनिल कपूर, परेश रावल और अमरीश पूरी जैसे दिग्गज मौजूद थे, लेकिन सौरभ ने अपने काम से सभी को खूब हंसाया. उनका किरदार छोटा जरूर रहा, लेकिन सभी को याद रह गया. फिल्म में वे नेता बने अमरीश पुरी का हर गलत काम में साथ देते थे.

Advertisement

सुधांशु दत्ता

अनुराग बसु की बेहतरीन फिल्म बर्फी में भी सौरभ शुक्ला ने अनोखा रोल प्ले किया था. वे कहने को एक पुलिस ऑफिसर बने थे, लेकिन उनका किरदार काफी दिलचस्प रहा. बर्फी के पीछे पड़ा ये पुलिस ऑफिसर कभी आपको हंसाएगा तो कभी रुलाएगा. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग इतनी शानदार रही कि उन्हें आईफा की तरफ सर्वश्रेष्ठ एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था.

सुंदरलाल त्रिपाठी

जॉली एलएलबी सौरभ शुक्ला के करियर की बेस्ट फिल्म कही जा सकती है. उस फिल्म में एक्टर ने एक जज की भूमिका निभाई थी. अब कहने को जज तो कई एक्टर बन चुके हैं, लेकिन जिस मजेदार अंदाज में सौरभ ने इसे निभाया, वो देख आप भी हैरान रह जाएंगे. इतनी वास्तविक एक्टिंग और हल्के अंदाज में बड़ा संदेश देने वाली काबिलियत, जॉली एलएलबी में सौरभ ने ये सब कर दिखाया था.

तपस्वी बाबा

पीके सौरभ शुक्ला के करियर की वो फिल्म है जिसने ये साबित कर दिया कि वे कई तरह के किरदार आसानी से निभा सकते हैं. आमिर की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में सौरभ का किरदार काफी फनी रहा था. उनके मजेदार उपाय जान कभी आपको गुस्सा आएगा तो कभी आप हंस देंगे. फिल्म में सौरभ का ये किरदार अलग-अलग इमोशन जगा देता है.

Advertisement

राजाजी 

अजय देवगन की हिट फिल्म रेड में सौरभ शुक्ला ने एक नेता का रोल प्ले किया था. कई फिल्मों में नेता का राइड हैंड वाला रोल प्ले करने वाले एक्टर ने इस फिल्म में खुद लीड निभाया था. उनका राजाजी वाला रोल इतना दमदार रहा कि सभी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए. इस फिल्म में सौरभ के किरदार को डायलॉग्स भी काफी जबरदस्त दिए गए थे.

Advertisement
Advertisement