सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी ने एक बार फिर से अपनी छानबीन तेज कर दी है. हाल ही में इस मामले में एक बड़ी गिरफ्तारी की गई. इस केस में अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलयाओस डेमेट्रिएड्स को एनसीबी ने गिरफ्तार किया. ये एनसीबी द्वारा इस मामले में की गई 23वीं गिरफ्तारी थी. अब एनसीबी ने सावधान इंडिया के डायरेक्टर सोहेल कोहली को समन भेजा और उनसे लंबी पूछताछ की.
रिपोर्ट्स की मानें तो 19 अक्टूबर, 2020 को एनसीबी ने सोहेल से पूछताछ की. उन्हें भारी मात्रा में ड्रग्स का इस्तेमाल और वितरण करने के संदर्भ में अरेस्ट किया गया. उन्हें कल फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि कोहली सावधान इंडिया डायरेक्ट कर चुके हैं. इसके अलावा वे कई सारी पंजाबी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि सोहेल ड्रग्स मामले में और क्या खुलासे करते हैं.
ड्रग्स मामले में एनसीबी ने कई सेलेब्स से की पूछताछ
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था. इस केस में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी संस्थाओं ने जांच की. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों से भी पूछताछ की है.
एनसीबी की अब तक 23 गिरफ्तारी
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक दीपेश सावंत, ड्रग पैडलर जैद, बासित परिहार, धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी निर्माता रहे क्षितिज रवि प्रसाद सहित 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बाम्बे हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले रिया चक्रवर्ती को जमानत दी. रिया ने लगभग एक महीना जेल में बिताया था. उनके भाई शोविक अभी भी एनसीबी की गिरफ्त में हैं.