वेटरेन एक्ट्रेस सविता बजाज एक लंबे समय से चर्चा में हैं. पिछले दिनों एक लंबी बीमारी से लड़ रहीं सविता ने अपनी बीमारी पर जीत हासिल कर ली है. सविता अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं.
सोमवार की शाम हुईं डिस्चार्ज
पिछले दिनों ही सविता की केयरटेकर नुपुर अलंकार ने aajtak.in को बताया था कि उन्हें ओल्डऐज होम में जगह नहीं मिल पा रही है. सोमवार की शाम सविता बजाज को डिस्चार्ज करते वक्त नुपुर ने बताया, 'यहां हमने आखिर तक सभी ओल्ड ऐज होम को अप्रोच किया लेकिन उनकी स्थिती को देखते हुए कोई भी उन्हें रखने को राजी नहीं है. ऐसे में उन्हें अस्पताल में यूं छोड़ भी नहीं सकते हैं.'
बरेली की बर्फी फेम इस एक्ट्रेस को सिंगल रहना है पसंद, बॉलीवुड में अब तक कोई अफेयर नहीं !
नुपुर की बहन रखेंगी सविता को अपने घर पर
नुपुर आगे बताती हैं, 'ऐसे में मैं और मेरी बहन जिज्ञासा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. फिलहाल सविता जी ऑक्सीजन के सपोर्ट में ही हैं. जब उनके स्वास्थ्य में सुधार आ जाए और वे बिना ऑक्सीजन के तीन से चार घंटे रह पाएं, तब जाकर हम उन्हें शिफ्ट कराएंगे.' नुपुर कहती हैं, 'यह निर्णय हमने कुछ सोच समझ कर लिया है. एक तो उन्हें ओल्ड ऐज होम नहीं मिल रहा. दूसरा उनके पुराने घर का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो चुका है. तीसरा जिज्ञासा का घर अस्पताल के करीब है. अगर तबीयत बिगड़ती है, तो उन्हें फॉरन इमरजेंसी में जाया जा सकता है.'
दिव्यांका से पहले टीवी की इन बहुओं ने खतरों के खिलाड़ी में किए खतरनाक स्टंट्स
इन लोगों ने की मदद
इसके साथ ही नुपुर ने मदद मिलने की बात पर कहा, 'सिन्टा और राइटर्स असोसिएशन से उन्हें 2500 और 5000 रुपये की मदद लगातार मिल रही है. इसके सचिन पिलगांवकर, सोनू सूद, जैकी श्रॉफ और आयुष्मान खुराना जैसे लोगों ने आगे आकर मदद की है. वहीं हेल्पेज इंडिया वालों ने सविता बजाज की मदद के लिए उन्हें सितंबर महीने तक फ्री कैब ट्रैवलिंग की सुविधा दी है. अस्पताल से भी सविता एंबुलेंस के बजाय कैब से घर पहुंची थीं.'