scorecardresearch
 

नहीं मिली ओल्ड ऐज में पनाह, अब इस एक्ट्रेस की बहन के घर पर रहेंगी सविता बजाज

एक लंबे समय से सांस की बीमारी से लड़ रहीं सविता बजाज की हालत में अब सुधार है. डॉक्टर्स ने भी उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी है लेकिन सविता को मुंबई के ओल्ड ऐज होम से कोई सपोर्ट नहीं मिल पाया है. ऐसे में ऐक्ट्रेस की बहन आगे आकर सविता को अपने घर पर पनाह दे रही हैं.

Advertisement
X
सविता बजाज
सविता बजाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं सविता बजाज
  • अब इस एक्ट्रेस की बहन के घर पर रहेंगी सविता
  • मदद के लिए आगे आए कुछ सेलिब्रिटी

वेटरेन एक्ट्रेस सविता बजाज एक लंबे समय से चर्चा में हैं. पिछले दिनों एक लंबी बीमारी से लड़ रहीं सविता ने अपनी बीमारी पर जीत हासिल कर ली है. सविता अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं. 

Advertisement

सोमवार की शाम हुईं डिस्चार्ज 

पिछले दिनों ही सविता की केयरटेकर नुपुर अलंकार ने aajtak.in को बताया था कि उन्हें ओल्डऐज होम में जगह नहीं मिल पा रही है. सोमवार की शाम सविता बजाज को डिस्चार्ज करते वक्त नुपुर ने बताया, 'यहां हमने आखिर तक सभी ओल्ड ऐज होम को अप्रोच किया लेकिन उनकी स्थिती को देखते हुए कोई भी उन्हें रखने को राजी नहीं है. ऐसे में उन्हें अस्पताल में यूं छोड़ भी नहीं सकते हैं.'

बरेली की बर्फी फेम इस एक्ट्रेस को सिंगल रहना है पसंद, बॉलीवुड में अब तक कोई अफेयर नहीं !

नुपुर की बहन रखेंगी सविता को अपने घर पर 

नुपुर आगे बताती हैं, 'ऐसे में मैं और मेरी बहन जिज्ञासा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. फिलहाल सविता जी ऑक्सीजन के सपोर्ट में ही हैं. जब उनके स्वास्थ्य में सुधार आ जाए और वे बिना ऑक्सीजन के तीन से चार घंटे रह पाएं, तब जाकर हम उन्हें शिफ्ट कराएंगे.' नुपुर कहती हैं, 'यह निर्णय हमने कुछ सोच समझ कर लिया है. एक तो उन्हें ओल्ड ऐज होम नहीं मिल रहा. दूसरा उनके पुराने घर का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो चुका है. तीसरा जिज्ञासा का घर अस्पताल के करीब है. अगर तबीयत बिगड़ती है, तो उन्हें फॉरन इमरजेंसी में जाया जा सकता है.'

Advertisement

दिव्यांका से पहले टीवी की इन बहुओं ने खतरों के खिलाड़ी में किए खतरनाक स्टंट्स

इन लोगों ने की मदद 

इसके साथ ही नुपुर ने मदद मिलने की बात पर कहा,  'सिन्टा और राइटर्स असोसिएशन से उन्हें 2500 और 5000 रुपये की मदद लगातार मिल रही है. इसके सचिन पिलगांवकर, सोनू सूद, जैकी श्रॉफ और आयुष्मान खुराना जैसे लोगों ने आगे आकर मदद की है. वहीं हेल्पेज इंडिया वालों ने सविता बजाज की मदद के लिए उन्हें सितंबर महीने तक फ्री कैब ट्रैवलिंग की सुविधा दी है. अस्पताल से भी सविता एंबुलेंस के बजाय कैब से घर पहुंची थीं.' 

Advertisement
Advertisement