scorecardresearch
 

सेंसर बोर्ड के निशाने पर रही सयानी गुप्ता की ये फिल्में, पर्दे पर निभाए दमदार किरदार

सयानी शुक्रवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं सयानी की उन फिल्मों के बारे में जिन्हें सेंसर की कैंची का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
सयानी गुप्ता
सयानी गुप्ता

पार्च्ड, आर्टिकल-15, जॉली LLB-2 और मार्ग्रेटा विद ए स्ट्रॉ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सयानी गुप्ता ने शुरू से ही काफी संवेदनशील रोल किए हैं. वह समाज की रूढ़िवादी विचारधारा पर चोट करती रही हैं और इस क्रम में उनकी फिल्मों को अक्सर सेंसर बोर्ड की कैंची का सामना करना पड़ा है. सयानी शुक्रवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलेब्रेट कर रही हैं और इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं सयानी की उन फिल्मों के बारे में जिन्हें सेंसर की कैंची का सामना करना पड़ा.

Advertisement

पार्च्ड-
सयानी गुप्ता ने फिल्म पार्च्ड में चंपा नाम की लड़की का किरदार निभाया था जो कि लेस्बियन है. सयानी ने इस किरदार को बड़ी खूबसूरती से निभाया था लेकिन इसमें कुछ एक्सपोजिंग सीन्स थे जिन्हें सेंसर बोर्ड ने ब्लर करने के बाद इस फिल्म को रिलीज किए जाने की अनुमति दी थी.

Margarita with a Straw-
कल्कि और सयानी गुप्ता स्टारर ये फिल्म एक लेस्बियन कपल की कहानी थी. फिल्म में दो लड़कियों के बीच 12 सेकेंड का एक किसिंग सीन था जिस पर सेंसर को आपत्ति थी. जब ये सीन काटने की बात कही गई तो निर्देशक शोनाली बोस ने कहा कि वो उनका पहला किसिंग सीन है. तार्किक रूप से इसे कम से कम इतना बड़ा तो होना चाहिए.

आर्टिकल-15
आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म में सयानी ने एक दलित लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म को भी सेंसर की कैंची का सामना करना पड़ा था. बोर्ड ने दो विजुअल कट और एक ऑडियो में बदलाव करने के बाद इस फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज करने की अनुमति दी थी.

Advertisement

जॉली LLB-2
अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी2 में सयानी ने एक पीड़ित लड़की का किरदार निभाया था. जिसके पति की फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी गई. फिल्म पर सेंसर ने को कैंची नहीं चलाई लेकिन लोगों ने ये कहते हुए इसका विरोध किया था कि ये फिल्म न्याय व्यवस्था को गलत ढंग से दिखाती है.

 

Advertisement
Advertisement