scorecardresearch
 

Scam 2003 The Telgi Story: फिर सामने आएगी सबसे बड़े घोटाले की कहानी, कौन करेगा लीड रोल?

"स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी" में अब्दुल करीम तेलगी की भूमिका निभाने के लिए एक अनुभवी थिएटर कलाकार 'गगन देव रियार' को चुना गया है. वे इस सीरीज में लीड रोल प्ले करेंगे. 

Advertisement
X
स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी
स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कैम 2003 में दिखेंगे गगन देव रियार
  • हंसल मेहता करेंगे सीरीज को डायरेक्ट

स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी की सफलता के बाद अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अपने पॉपुलर स्कैम फ्रेंचाइी के दूसरे सीजन "स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी की घोषणा कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब क्रिएटिव और कास्टिंग टीमों ने फल विक्रेता तेलगी की भूमिका निभाने के लिए एकदम सही मैच ढूंढ लिया है, जिसने नकली स्टैंप पेपरों से साम्राज्य बनाया था.

Advertisement

इस एक्टर को मिली "स्कैम 2003" में एंट्री

जी हां, "स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी" में अब्दुल करीम तेलगी की भूमिका निभाने के लिए एक अनुभवी थिएटर कलाकार 'गगन देव रियार' को चुना गया है. वे इस सीरीज में लीड रोल प्ले करेंगे. 

यह वेब सीरीज कर्नाटक के खानापुर में पैदा हुए एक फल-विक्रेता अब्दुल करीम तेलगी के जीवन और भारत में सबसे बड़े घोटालों में से एक के पीछे मास्टरमाइंड बनने की उनकी यात्रा पर बेस्ड है. कई राज्यों में फैले इस घोटाले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. 

19 साल की उम्र में शादी, पाकिस्तानी इंडस्ट्री में सहनी पड़ीं मुश्किलें, एक्ट्रेस ने किए खुलासे 

TMKOC: 'तारक मेहता...' में होगी दयाबेन की वापसी, लेकिन दिशा वकानी हो सकती हैं रिप्लेस

सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी वेब सीरीज
स्कैम 2003 को पत्रकार संजय सिंह द्वारा लिखित हिंदी किताब 'रिपोर्टर की डायरी' से अडैप्ट किया गया है, जिन्होंने इस घोटाले को समय पर ब्रेक किया था. इस वेब सीरीज का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी करेंगे.

Advertisement

मुकेश छाबड़ा द्वारा कास्ट किये गए इस वेब सीरीज को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जायेगा. 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी', को स्टूडियोनेक्स्ट के साथ मिलकर अप्लॉज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगा. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement