scorecardresearch
 

Seedhi Baat: क्या राजनीति में जाएंगे अक्षय कुमार? 'सीधी बात' में खिलाड़ी कुमार ने दिया ये जवाब

Seedhi Baat With Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने सुधीर चौधरी से अपने करियर में चल रहे बुरे दौर से लेकर अपकमिंग फिल्म और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. साल 2022 से ही अक्षय की लगातार रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरा प्रदर्शन कर रही हैं. बावजूद इसके उनके पास लगभग 5 और फिल्में हैं.

Advertisement
X
सीधी बात: अक्षय कुमार, सुधीर चौधरी
सीधी बात: अक्षय कुमार, सुधीर चौधरी

Seedhi Baat With Akshay Kumar: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानी अक्षय कुमार, आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में सुधीर चौधरी के सवालों के जवाब दिए. इस बातचीत में अक्षय अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की. अक्षय ने बताया कि कैसे उनके पास कनाडा का पासपोर्ट होने और भारत का नागरिक ना होने पर ट्रोल किया जाता है, तो बुरा लगता है. अक्षय ने ये भी कहा कि उन्हें अपनी मां की कितनी याद आती है. आज भी उनके कमरे में जाकर उनसे बात करते हैं. इंटरव्यू के दौरान एक्टर इमोशनल भी होते दिखे.  

Advertisement

अक्षय ने साथ ही अपने करियर में चल रहे बुरे दौर को लेकर भी बात की. पिछले साल से ही उनकी लगातार रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरा प्रदर्शन कर रही हैं. बावजूद इसके उनके पास फिलहाल 5 और फिल्में हैं. हाल ही में उनकी सेल्फी फिल्म रिलीज हुई है, जिसका शुरुआती प्रदर्शन भी निराशाजनक ही रहा है. 

क्या कभी उम्र का असर पड़ा

अक्षय ने कहा- मैं ग्रेसफुली अपनी 55 साल की उम्र को कैरी करना चाहूंगा. मैं फिट हूं. मुझे लगता है मैं कर सकता हूं 40-45 साल की उम्र के रोल, लेकिन अभी दादाजी वाले रोल करने में वक्त है. मुझे अपनी उम्र नहीं छुपानी है. मैं जो हूं सामने हूं. मैं 22 साल की उम्र का तो कोई रोल नहीं करूंगा, लेकिन जो मिले वो जरूर करूंगा. मैं पार्टीज नहीं जाता, मुझे जो काम मिलता है, मेरे काबिलियत के दम पर ही मिलता है.

Advertisement

पत्नी के साथ लिव-इन रहे अक्षय

अक्षय ने अपने शादीशुदा जीवन को लेकर बताया कि वो शादी से पहले एक साल तक ट्विंकल के साथ लिव-इन रह चुके हैं. इसलिए उनकी फिल्मी परिवार या लेगेसी का कोई असर नहीं पड़ा.

वेब सीरीज में काम करेंगे अक्षय

अक्षय ने कहा- जब हमने शुरुआत की थी, तब ज्यादा मुश्किल होती थी. अब तो बहुत सारे ऑप्शन हैं. ओटीटी है, हर तरह की फिल्में हैं. मैं भी जल्द ही करने वाला हूं एक सीरीज.

अक्षय ने मानी गलती

इलायची की ऐड करने पर अक्षय ने कहा कि उन्हें तुरंत गलती का एहसास हो गया था. उस रात वो सो नहीं पाए थे, इसलिए तुरंत माफी मांग कर, अपना नाम वापस ले लिया था.

पतियों के लिए टिप्स

घर पर औरतों का राज रहता है. अक्षय ने देश के सभी पतियों को टिप्स देते हुए कहा- घर को औरतें ही बनाती हैं, इसलिए कभी उनकी बात से इनकार ना करें. जहां बवाल हो सकता है, वहां चुपचाप हां कर के निकल जाएं. पत्नी मेरी सबसे बड़ी क्रिटीक हैं. वो तो मुहं पर कह देती हैं कि कौन सी फिल्म कैसी है. 

आरव नहीं आएंगे फिल्मों में

अक्षय ने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा- हमारे घर में कभी कोई बात नहीं होती है, फिल्मों को लेकर. पत्नी ट्विंकल तो कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, उनकी मम्मी ने कहा था. वो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी. लेकिन अब तो कॉलम लिखती हैं खुश हैं. बेटा भी फिल्मों से दूर हैं. वो फैशन डिजाइनर बनना चाहता है. उसे एक लंदन के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है, लेकिन वो हमारी सिफारिश नहीं चाहता.

Advertisement

पॉलिटिक्स में आएंगे अक्षय

अक्षय ने कहा मैंने कभी सोचा नहीं है कि मैं कभी पॉलिटिक्स में आउंगा. लेकिन आगे की जिंदगी का नहीं कह सकता. फिलहाल तो नहीं आना चाहता. अभी तो मैं सिर्फ फिल्में करना चाहता हूं. लोगों को एंटरटेन करना चाहता हूं. लोगों का प्यार है, बहुत है, लेकिन राजनीति नहीं अभी तो.

मां को याद कर इमोशनल हुए अक्षय

अक्षय ने कहा कि मां को कब कौन भूल पाया है. उनकी एक बड़ी फेमस लाइन है. फिक्र मत कर पुत्तर, बाबाजी तेरे नाल हैं. अक्षय कुमार अपनी मां के बेहद करीब थे. शूटिंग से घर लौटने के बाद वे सीधे अपनी मां के रूम में जाते थे और अपने दिन का पूरा ब्यौरा देते थे. 8 सितंबर 2021 को उनकी मां अरुणा भाटिया का निधन हुआ था.

छोड़ेंगे कनाडा की नागरिकता

अक्षय ने कहा- लोगों को पता ही नहीं कि मेरे पास क्यों है कनाडा का पासपोर्ट. मेरे लिए भारत ही सबकुछ है. मैंने जो कुछ भी कमाया यहां का ही सब कुछ है. मुझे बुरा लगता कि लोग बिना जाने सोचे ही कुछ भी कह देते हैं. एक वक्त था, जब मेरे पास फिल्में नहीं थी. जो थी लगातार फ्लॉप हुई. हर आदमी यहां वहां जाता है काम करने के लिए, ये तो नहीं कह सकते नहीं गए. मैंने भी सोचा फिल्में नहीं चल रही, काम तो करना पड़ेगा. मेरे दोस्त ने कहा यहां आजा कनाडा. मैं चला गया, पासपोर्ट बनवा लिया. लेकिन इत्तेफाक की बात है कि मेरी जो दो फिल्में रह गई थी, वो चल गईं. 

Advertisement

वो दोनों फिल्में अच्छी सुपरहिट हो गई. फिर मैं रुक गया. मुझे फिल्में मिलती गई, मैं करता गया. फिर मैं भूल गया पासपोर्ट है मेरे पास कनाडा का. अभी मैंने डाली हुई है रिक्वेस्ट कि मैं कनाडा का पासपोर्ट बदल सकूं. 

सवा सौ करोड़ की चैरिटी

अक्षय कुमार ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना पैसा कमाउंगा, बंग्ला होगा, गाड़ी होगी. तो मैं हमेशा सोचता हूं कि मेरे पास है अगर पैसा, सेवा करने लायक हूं तो क्यों ना काम आऊं. मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता लेकिन अगर मैं कर सकता हूं तो करूंगा. 

टाइगर श्रॉफ की तारीफ

अक्षय ने कहा- टाइगर श्रॉफ बहुत मेहनती है. बड़े लंबे समय बाद मुझे कोई मिला जो मेरी तरह है. सुबह उठता है, वर्कआउट करता है, खूब पैसे कमाता है. काम करता है. उसके चेहरे पर एक तेज है. वो भी सेट पर बैठा रहता है. मुझे बहुत अच्छा लगता है कि कोई है जो मुझे मेरी याद दिलाता है. वो ऐसा यंगस्टर है, जिससे सीखने को मिलता है. उसके साथ मुझे कदम से कदम मिलाना है. 

इनकम टैक्स ने की तारीफ

अक्षय ने पांच साल में 625 करोड़ इनकम टैक्स को दिए. अक्षय को इनकम टैक्स वालों ने सम्मान दिया है. अक्षय ने कहा कि मैं जितना भी कमाता हूं. पैसा कमाना ये नहीं है कि मुझे पैसा कमाना ही है. किसी को जरूरत हो तो दे देता हूं. मैं पैसे के पीछे भागता नहीं हूं. मैं फैमिली को घूमाने भी ले जाता हूं. मैं खाना कम ही खाता हूं. मैंने कहीं पढ़ा था, कि खाना उतना ही खाओ जितना हथेली में आए.

Advertisement

पहली फिल्म के लिए मिले 50 हजार
अक्षय ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली कमाई 50 हजार रुपये लाकर पापा को दे दी थी. मैं हमेशा काम करता हूं. मैं कभी वैनिटी वैन में जाकर नहीं बैठ जाता हूं. मैं मानता हूं कि प्रोड्यूसर ने पैसे लगाए हैं, तो उसे काम में लाना चाहिए.

अक्षय ने शेयर किया किस्सा

अक्षय ने बताया शूट का अनुभव. उन्होंने कहा - एक दोस्त आया और देखा कि मैं टाइगर के साथ एक सीन शूट कर रहा था. वो शॉक हो गया कि यार सारा दिन शूट करने के बाद कितने देर का सीन निकल आता है. मैंने बताया कि 2 मिनट का. वो हैरान हो गया कि इतना सारा काम करने के बाद बस इतना सा. तो बुरा लगता है जब फिल्म फ्लॉप होती है. क्योंकि हम सब ही बहुत मेहनत से एक फिल्म बनाते हैं. बहुत पैसा लगता है. लेकिन जब ऑडियन्स फिल्म देखकर निकलती है तो कहती है मजा नहीं आया. लेकिन आप क्या कर सकते हैं, आपने अपनी मेहनत की, उन्होंने भी पैसा लगाया देखने के लिए, उन्हें पसंद नही आई. तो ठीक है.

फ्लॉप फिल्मों पर सवाल
अक्षय ने कहा- मैं सिर्फ काम कर रहा हूं. पहले भी ऐसा हो चुका है कि मेरी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थी. मैं इससे गुजर चुका हूं. ये हर किसी के जीवन का किस्सा है. मेरी फिल्म नहीं चल रही, ये मेरी गलती है. मैं इसके लिए किसी और को ब्लेम करने की जरूरत नहीं समझता. मैंने गलत फिल्में चूज की, ये मेरी प्रॉब्लम है. मैं बस मानता हूं कि आपको अपना काम करना चाहिए, इसमें जनता को जिम्मेदार मानने की जरूरत नहीं है कि वो पसंद नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement

अक्षय कुमार से सीधे सवाल की शुरुआत
सुधीर ने पूछा- पूरा देश जानना चाहता है, आपको आम पसंद है. आप आम काटकर खाते हैं या चूसकर?
अक्षय- मैं आम मजे लेकर खाता हूं. लेकिन आप सीधी बात में घुमाकर सवाल क्यों कर रहे हैं. 

अक्षय ने कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू किया था. जहां उन्होंने पीएम से सवाल किया था कि आप आम कैसे खाते हैं. इस सवाल पर काफी हंगामा मचा था. अक्षय को काफी ट्रोल भी किया गया था. इस पर अक्षय ने कहा कि मैं कुछ सोच कर नहीं गया था. मैंने बड़े आम से सवाल किए थे, जो जनता के मन में आते हैं. मुझे पीएमओ से भी कहा गया था कि आपके मन में जो सवाल आए वो पूछ सकते हैं. मैं कोई डर में नही एक अलग ही मन से गया था. मैं तो पिंक पैंट पहन कर चला गया था. मुझे भी बड़ा अच्छा लगा था कि वो कितने अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले हैं. 

 

 

 

Advertisement
Advertisement