scorecardresearch
 

Selfiee Box Office Prediction: अक्षय कुमार की 'सेल्फी' पहले दिन करेगी बड़ी कमाई?

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सेल्‍फी' को दर्शकों से शुरुआती रिस्‍पॉन्‍स अच्छा मिल रहा है. अक्षय कुमार के फैंस इसे लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं. हालांकि अक्षय के 2022 के रिकॉर्ड को देखते हुए कहना जरूरी है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की किस्मत को लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी

Selfiee Box Office Prediction: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्‍म 'सेल्‍फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 'पठान' की सुपर सक्‍सेस ने बॉलीवुड फिल्‍मों की उम्‍मीदें बढ़ा दी हैं. लेकिन अक्षय कुमार की इस फिल्म का हिट होना उनके लिए काफी जरूरी है. खराब 2022 देखकर 2023 में बॉक्स ऑफिस गेम में एंट्री कर रहे अक्षय कुमार की इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. इस बीच इसकी कमाई को लेकर भी अनुमान लगने शुरू हो गए हैं.

Advertisement

डायरेक्टर राज मेहता के डायरेक्‍शन में फिल्म 'सेल्फी' बनी है. इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्‍यूज' में काम किया था. उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की थी. लेकिन तब समय अलग था. तब कोरोना काल नहीं था. लेकिन अब 2022 के बाद अक्षय के लिए इस फिल्म का हिट होना बेहद जरूरी है. 'सेल्फी' की एडवांस बुकिंग कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई है. फिल्म की ओपनिंग कैसी हो सकती है आइए बताएं.

पहले दिन कितनी कमाई करेगी सेल्फी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सेल्‍फी' को दर्शकों से शुरुआती रिस्‍पॉन्‍स अच्छा मिल रहा है. अक्षय कुमार के फैंस इसे लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं. राज मेहता की ये फिल्म फैमिली एंटरटेनर है, जिसे देखने अच्छी खासी भीड़ लग सकती है. बॉक्‍स ऑफिस पर 'सेल्फी' के सामने कोई बड़ी फिल्‍म भी नहीं है. ऐसे में अगर दर्शकों को 'सेल्‍फी' पसंद आती है तो इसके हिट होने के काफी चांस हैं. माना जा रहा है कि 'सेल्‍फी' अपने ओपनिंग डे पर 7-10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. अगर इसे अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिला तो पहले वीकेंड तक फिल्‍म का बिजनेस 20 से 25 करोड़ तक जा सकता है.

Advertisement

एक बात का ध्यान जो अभी रखना है वो ये है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है. इस फिल्म ने 7-8 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. लेकिन आगे चलकर ये फ्लॉप हो गई. ऐसे में 'सेल्फी' के लिए हिट होने की डगर आसान तो बिल्कुल नहीं है.

क्या है फिल्म की कहानी?

'सेल्‍फी' फिल्‍म की कहानी में एक सुपरस्‍टार की अपने सुपरफैन से टक्‍कर देखने को मिलेगी. इसमें अक्षय कुमार के किरदार को अपने स्‍टार होने का गुमान है, तो आम आदमी बने इमरान खान बस अपने फेवरेट सितारे के साथ सेल्फी चाहते हैं. इस तरह की कहानी को हिंदी फिल्‍मों ने अभी तक बहुत ज्‍यादा भुनाया नहीं है. ऐसे में दर्शकों को कुछ नया पर्दे पर देखने को मिल रहा है. ट्रेलर से साफ है कि ये फिल्म काफी एंटरटेनिंग होगी. अक्षय और इमरान की फ्रेश जोड़ी भी दर्शकों को लुभा सकती है. अब देखना होगा कि सही में 'सेल्फी' कुछ खास कमाल करती है या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement