अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के एक फिल्म में काम करने की खबर से फैन्स काफी एक्साइटेड थे. लोग देखना चाहते थे कि आखिर पर्दे पर पहली बार साथ आ रहे ये स्टार्स कहानी में कैसे एक दूसरे को बैलेंस करेंगे और फिल्म में क्या नया करेंगे. 'सेल्फी' का ट्रेलर आने के बाद, फिल्म के लिए माहौल तो बना, लेकिन उस लेवल का नहीं जैसी उम्मीद अक्षय कुमार की फिल्म से होती है. फिल्म के गाने आने पर भी यही माहौल बना रहा और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के नए वर्जन को लेकर ही लोगों में थोड़ी एक्साइटमेंट दिखी.
शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'सेल्फी' 2019 में आई मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है. ऑरिजिनल फिल्म के हीरो पृथ्वीराज सुकुमारन थे. 'सेल्फी' को लेकर थिएटर्स में कुछ खास एडवांस बुकिंग भी नहीं थी और माहौल बहुत उत्साह भरा नहीं दिखा. थिएटर्स में 'सेल्फी' देखने वालों ने अपनी राय ट्विटर पर रखनी शुरू कर दी है और लोग इस फिल्म से बहुत इम्प्रेस नहीं नजर आ रहे. अक्षय कुमार के लिए पिछले साल काफी झटकों भरा रहा और एक के बाद एक उनकी चार बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. ऐसे में 'सेल्फी' से उन्हें और उनके फैन्स को भी बहुत उम्मीदें रही होंगी. मगर ट्विटर की जनता का रिएक्शन फिल्म के फेवर में तो नहीं लग रहा.
'सेल्फी' से खुश नहीं जनता
फिल्म के बारे में ट्वीट करने वाले कुछ दर्शकों ने ये भी दावा किया कि वो उन्होंने फैन्स के लिए रखे गए खास प्रीमियर में 'सेल्फी' देखने का मौका मिला. लेकिन उन्हें फिल्म नहीं पसंद आई. एक यूजर ने लिखा, 'बीती रात अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी खत्म की. एक शब्द में कहूं तो- ढीली और फ्लैट. सुपरस्टार विजय के रोल में अक्षय पूरी तरह मिसफिट हैं क्योंकि वो खुद एक सुपरस्टार नहीं हैं. कमजोर स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन.'
ONE WORD REVIEW #Selfie DISASTER
Rating : ⭐️1/5
It’s a waste, Akshay doesn’t stand to the knees of Sukumaran. You can copy a movie by the scenes at the most, but the talent is incomparable. You might like it but nothing is original
In short a very bad remake #SelfieeReview pic.twitter.com/Fs9gdiRwCf— UMAIR💫ᴾᴬᵀᴴᴬᴬᴺ (@R_A_Diologist) February 24, 2023
एक और यूजर ने दावा किया कि वो अक्षय का बहुत बड़ा फैन है और उसने भी प्रीमियर देखा. इस यूजर ने लिखा, 'फर्स्ट हाफ इतना अच्छा नहीं है. सेकंड हाफ भयानक है. अक्षय सर से ऐसी उम्मीद नहीं थी. अब 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'हेराफेरी 3' से ही उम्मीद है.'
Finished watching #AkshayKumar & #EmraanHashmi starrer last night - #Selfiee. One word - Dull & Flat.@akshaykumar is total misfit as superstar Vijay because he isn't a superstar in the first place..
— DUNIYA 🔥 (@cine_ki_duniya) February 24, 2023
Weak screenplay,direction
Will be a disaster at the BO!
1.5/5! #SelfieeReview pic.twitter.com/X3FNPWbevs
सेल्फी का अपना रिव्यू देते हुए एक यूजर ने सिर्फ एक शब्द खर्च करते हुए लिखा, 'वाहियात'. जबकि एक और व्यक्ति ने इसे 'बॉलीवुड में प्रोड्यूस हुई सबसे बुरी फिल्मों में से एक बताया.' हालांकि. उसने इमरान हाशमी की परफॉरमेंस और एक गाने में मृणाल ठाकुर के काम की तारीफ की.
Just finish watching #Selfiee...
— Max_ ʲᵃʷᵃⁿ (@iamahmad77) February 24, 2023
One word : wahiyat
Recently watched #Selfiee 🎥
— Sameer Shaikh (@isameerking) February 24, 2023
Review: Selfiee is one of the worst Bollywood films ever produced. Akshay's performance is a major letdown.
Emran performed well. Mrunal Thakur in the song, which you can watch on YouTube. Avoid wasting your money.
Rating - 1⭐️ #SelfieeReview pic.twitter.com/50TStR6BgN
एक यूजर ने तो अपना अनुभव बताते हुए लिखा कि जब वो सेल्फी का शो देखने गया तो शो ही नहीं चला. थिएटर के स्टाफ ने उसे कहा, '2 लोगों के लिए शो नहीं चला सकते, और कोई नहीं आया देखने.'
First Time In My Life I witness Something Like this 😭
— Johny Rider (@riderJohnyBaba) February 24, 2023
Went to Watch #SELFIEEFDFS
But Returned without watching it.. 💔
"2 logo ke liye Show Nahi chala sakte, Aur Koi Nahi Aaya Dekhne " - Staff#AkshayKumar#SelfieeReview#selfiee pic.twitter.com/sMf0lkzscW
कुछ ने की तारीफ भी
ऐसा भी नहीं है कि ट्विटर पर केवल 'सेल्फी' के नेगेटिव रिव्यू ही आए. कुछ गिने-चुने यूजर्स ने फिल्म की तारीफ भी की. एक ने लिखा कि 'सेल्फी ह्यूमर, इमोशंस और कई सबप्लॉट से बना, एंटरटेनर का फुल पैकेज है.'
#SelfieeReview
— Abhay Shukla (@_abhayshukla) February 24, 2023
Rating: ⭐⭐⭐✨
Refreshingly unique, #Selfiee is a full-package entertainer bustling with humor, emotions and multiple subplots. Emraan delivers a phenomenal performance while Akshay brings out his goofy, naughty, vulnerable yet strong side. pic.twitter.com/YiN9kPrEPs
#Selfieemovie Not a advance booking type movie (Like #Bmcm #HeraPheri3 ) he is a complete family comedy entertainer movie
— Prittam P.K. (@iamprittam) February 23, 2023
So, Don't Worry Guys.
Selfiee Spot Booking Fire Hogi
And#SelfieeReview - 💯+ 🔥🔥🔥🔥#Selfiee take collection on day 1 in Guaranteed D-O-U-B-L-E Digit 🔥
एक और यूजर ने 'सेल्फी' के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा कि ये 'एडवांस बुकिंग टाइप वाली फिल्म नहीं है और ऑन द स्पॉट बुकिंग बहुत जोरदार होगी' इस यूजर ने ये भी दावा किया कि 'सेल्फी' पहले दिन डबल डिजिट में कमाई करेगी. अगर ये बात सच हो गई तो 'सेल्फी' के स्टार को इससे बहुत बड़ी राहत मिलेगी.
जहां अक्षय को बड़ी बेसब्री से एक बॉक्स ऑफिस हिट की जरूरत होगी, वहीं इमरान ने भी लंबे समय से एक हिट फिल्म नहीं दी है. हालांकि थिएटर्स से आ रहीं रिपोर्ट्स कह रही हैं कि ऐसा होने के चांस बहुत कम हैं. 'सेल्फी' शुक्रवार यानी पहले दिन क्या कमाल करती है, ये तो बस कल सुबह पता चल ही जाएगा. तबतक आप बताएं, क्या आप अक्षय-इमरान की 'सेल्फी' देखने जा रहे हैं?