नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक और फिल्म के साथ नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार हैं. डायरेक्टर सुधीर मिश्र की बनाई फिल्म सीरियस मैन का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें नवाजुद्दीन एक आम आदमी के रोल में हैं. ये आम आदमी कुछ बड़ा करना चाहता है और इसके लिए वो दुनिया को बेवकूफ बनाने में भी पीछे नहीं हटता. नवाजुद्दीन इस फिल्म में अय्यन मणि का किरदार निभा रहे हैं. आइए बताएं कैसा है ट्रेलर.
सीरियस मैन के ट्रेलर में क्या है खास?
सीरियस मैन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार अय्यन मणि एक गरीब आदमी है, अपने बेटे को 'सीरियस मैन' बनाने की जद्दोजहत में लगा हुआ है. सीरियस मैन वो लोग हैं जो बड़े बड़े ऑफिस में बैठते हैं और बड़े आदमी होते हैं. ट्रेलर की शुरुआत नेपोटिज्म पर कटाक्ष से होती है. इसमें नवाज कहते हैं कि एक इंसान की चार पीढियां उसका हाल सुधार पाती हैं. इसके बाद उनके घर बेटे का जन्म होता है, जिसे वे एक जीनियस के रूप में दुनिया के सामने प्रदर्शित करते हैं और सभी बच्चे को छोटा अंबेडकर और एपीजे अब्दुल कलाम समझने लगते हैं. आगे क्या होता है ये तो फिल्म में ही पता चलेगा.
मनु जोसेफ की किताब सीरियस मैन पर आधारित इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक ऐसे आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो मुंबई में आपको कहीं भी मिल जाएगा. एक आदमी जो अपनी अच्छी शादी में सड़ रहा है, आम जिंदगी जी रहा है और एक पर्सनल असिस्टेंट की एक छोटी सी नौकरी में फंसा हुआ है.
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंदिरा तिवारी, श्वेता बासु प्रसाद, एम नसीर और अक्षत दास नजर आने वाले हैं. फिल्म के निर्माता हैं बॉम्बे फेब्ल्स और सिने रास एंटरटेनमेंट और निर्देशक हैं सुधीर मिश्रा. सीरियस मैन 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसी के साथ इस फिल्म की टक्कर ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म खाली पीली से होगी. वो फिल्म जी 5 पर रिलीज होने वाली है.