
शाहरुख खान ने चार सालों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की तो मानों थिएटरों में बहार आ गई. शाहरुख की नई फिल्म 'पठान' को देखने ढेरों लोग पहुंच रहे हैं. दुनियाभर में इस फिल्म ने महज चार दिनों में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. देश से लेकर विदेश तक की जनता शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखकर उत्साहित है. इस बीच एक्ट्रेस नेहा धूपिया का एक पुराना बयान वायरल हो गया है.
आज भी सच है नेहा की बात?
ये बात 2004 की है जब एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने कहा था कि 'या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान'. अब इस बयान को लेकर एक बार फिर नेहा धूपिया ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, '20 साल बाद भी मेरी बात सच है. ये किसी एक्टर का करियर नहीं है बल्कि एक किंग का राज है.'
साल 2004 की बात करें तो उस समय नेहा धूपिया की फिल्म 'जूली' आई थी. इस फिल्म ने एक्ट्रेस ने कई इंटीमेट सीन्स दिए थे. नेहा धूपिया ने 'जूली' में सेक्स वर्कर का रोल निभाया था. यहीं से उन्हें सेक्स सिंबल का तमगा भी दिया गया. फिल्म में नेहा के रोल को लेकर एक इंटरव्यू में पूछा गया था.
इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने कहा था ये
इसपर नेहा धूपिया ने कहा था, 'जूली में कई लव मेकिंग सीन्स और शॉट्स हैं, जिनमें मेरे शरीर को दिखाया गया है. मुझे सेक्स सिंबल के टैग से फर्क नहीं पड़ता. मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग कहते हैं कि मैंने जूली में ऐसा काम करके मल्लिका शेरावत और बिपाशा बसु को पीछे छोड़ दिया. आज के समय में या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान. तो मैं अपनी अगली पांच फिल्मों में सेक्स प्रॉप बनना पसंद करूंगी.'
यही बात नेहा धूपिया ने एक चैट शो दोबारा कही थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह चाहती हैं उनके खुद के चैट शो #NoFilterNeha में शाहरुख खान आए. एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए नेहा ने बताया था कि उन्होंने शाहरुख को लेकर ऐसा क्यों कहा. उनके मुताबिक, 'मुझे लगता है कि कई चीजें आज के समय में बदल रही हैं. लेकिन एक चीज जो आज भी वैसी ही वैसी है, वो ये है कि सेक्स और शाहरुख बिकते हैं.'
फिल्म 'पठान' की बात करें तो ये जोरों-शोरों से दुनियाभर में कमाई कर रही है. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसे थिएटर में जाकर देखा है. नेहा धूपिया ने मूवी देखने के बाद ट्विटर पर इसकी तारीफ भी की थी. शाहरुख खान का कमबैक फैंस का दिल जीत चुका है.