पंजाब की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता को जीतकर देश का सिर ऊंचा कर दिया है. हरनाज 21 सालों के बाद मिस यूनिवर्स के ताज को भारत वापस लेकर आई हैं. लेकिन महिलाओं के तरक्की करने के बावजूद कुछ सेक्सिस्ट लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. ट्विटर पर एक ऐसे ही मीम पेज ने हरनाज की जीत की तुलना ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा से कर दी है.
मीम पेज ने की हरनाज-नीरज की तुलना
मीम पेज ने हरनाज और नीरज की तस्वीरों को शेयर किया है. तस्वीर में नीरज चोपड़ा भारत की जर्सी पहने और अपना गोल्ड मेडल हाथ में लिये खड़े हैं. वहीं दूसरी तरफ हरनाज कौर संधू अपने 'इंडिया' वाले सैश को डाले स्विमवियर में खड़ी हैं. मीम पेज ने इसे पोस्ट को कैप्शन दिया, ''लड़के कैसे सोचते हैं कि वो अपने देश को गर्व महसूस करवा सकते हैं और लड़कियां कैसे सोचती हैं.''
- How boys think they can make their country proud
— Lakshman (@Rebel_notout) December 13, 2021
- How Girls think they can make their country proud pic.twitter.com/zjqqZYzmBl
'निक जोनस की पत्नी Priyanka Chopra', ये पढ़कर नाराज हुईं एक्ट्रेस
ट्विटर यूजर्स ने जमकर लताड़ा
इस मीम पेज ने अपने पोस्ट को शेयर कर तो दिया, लेकिन फिर इसे ट्विटर यूजर्स से खरी-खरी भी सुननी पड़ी. मीम पेज को जमकर लताड़ा गया. एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट के जवाब में लिखा, 'तुम तो दोनों ही नहीं कर सकते.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''क्या तुमने भारत या फिर अपने माता-पिता को ही गर्व महसूस करनवाने के लिए कुछ किया है?'' एक और यूजर ने लिखा, ''असली मर्द अपने देश को ऐसे गर्व महसूस करवाते हैं. और इनसिक्योर लड़के सोशल मीडिया पर ऐसे अटेंशन मांगते हैं.''
— Raja raghuwanshi (@raja381996) December 13, 2021
Not about likes but it really sucks pic.twitter.com/PNAfq7uvkT
— Hermione Granger (@overthinker_29) December 13, 2021
well you can't do both
— KIM KOKILA JIMIN'S WIFE (100%) (@iamfineOT7) December 13, 2021
Did u do anything to make India or even ur parents proud ?
— Abhi⁷👨❤️💋👨 || NEY DAY (@Abhisiktapabo) December 13, 2021
How many girls break yr heart,
— Hitman™ (@tm_hitman) December 13, 2021
Plz tell honestly
When you think the first tweet is dumb and then you read the second one. pic.twitter.com/bCtQ12SKpp
— sadbot (@fussyphus) December 14, 2021
How a real men How an insecure
— Witty (@prettywittyy) December 14, 2021
think they can man seek
make their attention on
country proud social media https://t.co/YMzKT5Fv1s pic.twitter.com/rYpli4ugLe
— Mikku ࿗ (@effucktivehumor) December 14, 2021
Miss World 2021 इवेंट हुआ पोस्टपोन, मनसा वाराणसी समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव
21 साल बाद हरनाज ने जीत ताज
हरनाज कौर संधू की बात करें तो उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीत देशभर में अपनी पहचान बना ली है. हर तरफ हरनाज के ही चर्चे हो रहे हैं. 21 साल की हरनाज कौर संधू भारत वापस आ गई हैं. भारत वापसी पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था. जल्द ही उन्हें दो पंजाबी फिल्मों में भी देखा जाने वाला है. हरनाज से पहले एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज अपना नाम किया था.