''ऐसा खेल के दिखाएंगे कि हमारी पहचान कोई कभी भूल ना पाए.'' इसी लगन और निष्ठा से जब महिला क्रिकेट टीम मैदान में उतरी तो उनके हुनर को दुनिया देखती रह गई.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान रहीं मिताली राज की जिंदगी पर आधारित तापसी पन्नू स्टारर फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर जारी हो गया है. बचपन से देखे सपने को मिताली ने कैसे सच किया, इसकी झलक ट्रेलर में देखी जा सकती है. मिताली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 23 साल के रिकॉर्ड ब्रेकिंग करियर को कैसे यादगार बनाया, अब ये कहानी फिल्म के जरिए पूरी दुनिया जानेगी.
ट्रेलर में तापसी का दिखा जोश
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, और इसी संघर्ष की कहानी को शाबाश मिट्ठू में उतारा गया है. ट्रेलर में तापसी ने मिताली राज के रोल में जोश, उत्साह और लगन के बीज बोए हैं. मिताली के लिए यह सफर इतना आसान नहीं था. उनके पास जज्बा जरूर था, पर असली चुनौती खेल के मैदान में थी. अपने हुनर से सभी को प्रभावित करने के बाद बोर्ड के सामने महिला क्रिकेट टीम की अपनी जर्सी के लिए लड़ाई उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज था. यही उनकी पहचान थी जिसे बनाने में उन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी. उनके इस संघर्ष में पूरी टीम ने साथ दिया और आज यही कहानी शाबाश मिट्ठू लेकर आ रही है.
दयाबेन बनने की खबरों में कितनी सच्चाई? Rakhi Vijan ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
दमदार टीम, दमदार डायलॉग्स
''नजरिया बदलो, खेल बदल गया है'', ''मेन इन ब्लू की तरह हमारी भी एक टीम होगी वीमेन इन ब्लू'' ''ये भी जिंदगी की तरह है यहां सारे दर्द छोटे हैं बस खेलना बड़ा है'' जैसे दमदार डायलॉग्स से लबरेज शाबाश मिट्ठू के ट्रेलर में भी वही दम है जो महिला क्रिकेट टीम में था. ट्रेलर में एक सीन टीम की पहचान को लेकर है जहां तापसी अपनी टीम के लिए अपने नाम के कपड़ों की डिमांड रखती है. शायद यही वो लम्हा था जब मिताली ने सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि टीम और देश को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की ठान ली थी.
Brahmastra में रणबीर कपूर ने मंदिर के अंदर पहने जूते? डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया सच
15 जुलाई को फिल्म होगी रिलीज
शाबाश मिट्ठू के किरदारों की बात करें तो इसमें तापसी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम टेस्ट और ODI की पूर्व कप्तान मिताली राज का, मुमताज सरकार ने झूलन गोस्वामी का और विजय राज, मिताली के बचपन के कोच के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म 15 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. ट्रेलर तो जोश से भरा है, फिल्म भी ऐसे ही लोगों को बांधे रखेगी ये देखना दिलचस्प होगा.