scorecardresearch
 

शबाना आजमी बोलीं अमिताभ की वजह से सीनियर एक्टर्स को मिला दूसरा मौका, कहा 'मरते दम तक एक्टिंग करूंगी'

1977 में शबाना और अमिताभ ने दो बड़ी हिट्स में साथ काम किया था. मनमोहन देसाई की फिल्मों 'अमर अकबर एंथनी' और 'परवरिश' में ये दोनों साथ नजर आए थे. 'मैं आजाद हूं' में भी अमिताभ और शबाना साथ नजर आए थे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी
अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी

इंडिया की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक शबाना आजमी, अपनी दूसरी पारी को बहुत एन्जॉय कर रही हैं. पिछले साल उन्होंने बॉलीवुड में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'घूमर' के साथ-साथ और हॉलीवुड में भी दो प्रोजेक्ट्स किए हैं. 

Advertisement

हाल ही में एक और एनिमेटेड हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनीं शबाना ने, हिंदी सिनेमा में सीनियर एक्टर्स के लिए दूसरी पारी के दरवाजे खोलने के लिए अमिताभ बच्चन को क्रेडिट दिया. उन्होंने ये भी कहा कि वो अपनी आखिरी सांस तक एक्टिंग करते रहना चाहती हैं. 

शबाना ने अमिताभ बच्चन को दिया क्रेडिट
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, शबाना ने एक नए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे सही में ये लगता है कि इसमें अमिताभ बच्चन का बड़ा योगदान है. क्योंकि अमिताभ बच्चन ने सीनियर एक्टर्स के लिए दरवाजे खोले हैं. दुनिया भर में चल रहे वुमंस मूवमेंट ने भी किसी न किसी तरह से इसमें योगदान निभाया है. मैं तो बस सही समय पर, सही जगह मौजूद रही.' 

शबाना ने बताया कि उन्हें एक्टिंग से बहुत प्यार है और उम्र तो सभी की ढलती है. उन्होंने कहा, 'मैं काम करते हुए दुनिया से जाऊंगी. कोई मुझे काम देगा या नहीं, ये नहीं पता, लेकिन मैं मरते दम तक एक एक्टर ही रहूंगी. क्योंकि इस प्रोसेस में ये हुआ कि जब दूसरी पारी शुरू हुई, तो मुझे बहुत अलग-अलग रोल करने को मिले. मेरी सबसे पसंदीदा चीज एक्टिंग है. इसने एक अलग तरह की एनर्जी क्रिएट की है. मुझे मेरी उम्र से कभी समस्या नहीं रही. मुझे कभी अपनी उम्र से कम दिखने का खयाल नहीं आया क्योंकि उम्र बढ़ना एक शालीन चीज है. सबकी बढ़ती है.' 

Advertisement

शबाना और अमिताभ का कनेक्शन
1977 में शबाना और अमिताभ ने दो बड़ी हिट्स में साथ काम किया था. मनमोहन देसाई की फिल्मों 'अमर अकबर एंथनी' और 'परवरिश' में ये दोनों साथ नजर आए थे. 'मैं आजाद हूं' में भी अमिताभ और शबाना साथ नजर आए थे. 

शबाना आजमी के पति, राइटर जावेद अख्तर ने 'जंजीर', 'दीवार' और 'शोले' जैसी फिल्मों से अमिताभ को वो 'एंग्री यंग मैन' वाली इमेज दी थी जो अमिताभ की पहचान बनी. 

शबाना अब नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में नजर आएंगी, जो एक क्राइम ड्रामा कहानी लेकर आ रही है. जबकि अमिताभ को 'कल्कि 2898 AD' में अश्वत्थामा के किरदार के लिए जमकर तारीफ मिल रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement