scorecardresearch
 

जब दो बच्चों के पिता-शादीशुदा शख्स को दिल दे बैठी थीं शबाना आजमी, बयां किया दर्द, बोलीं- कई बार कोशिश की...

शबाना ने अपने साथ साथ जावेद और हनी की लाइफ के उस कठिन फेज के बारे में बात की. शबाना ने कहा- ओह, वो बहुत बहुत मुश्किल समय था. मुझे नहीं लगता कोई समझ सकता है कि उस दौरान हम तीनों पर क्या बीती होगी. उन्हें लगता है- बस प्यार हो गया. शादी कर ली. लेकिन नहीं, वो वक्त बहुत दर्दभरा था.

Advertisement
X
शबाना आजमी, जावेद अख्तर
शबाना आजमी, जावेद अख्तर

शबाना आजमी अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं. उन पर कई स्टार्स जान छिड़कते थे, लेकिन उन्हें राइटर जावेद अख्तर से प्यार हुआ. एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त इस रिश्ते को निभाना आसान नहीं था. हमने कई बार ब्रेकअप करने की कोशिश की, लेकिन अलग रह नहीं पाए थे. 

Advertisement

शादीशुदा थे जावेद

शबाना आजमी ने बताया कि उनका रिश्ता कितने उतार चढ़ाव से गुजरा है. जावेद से रिलेशन निभाना कोई आसान टास्क नहीं था. क्योंकि इसमें दिल टूटने का दर्द, बच्चे और समाज की सोच के उलट जाने का साहस भी शामिल है. जावेद अख्तर से जब शबाना को प्यार हुआ तब राइटर शादीशुदा थे. हनी ईरानी से उनके दो बच्चे (फरहान अख्तर और जोया अख्तर) भी थे. हालांकि जावेद और शबाना को प्यार हुआ और दोनों ने 1984 में शादी की. इसके एक साल बाद जावेद ने हनी से तलाक लिया. 

कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में शबाना ने अपने साथ साथ जावेद और हनी की लाइफ के उस कठिन फेज के बारे में बात की. शबाना ने कहा- ओह, वो बहुत बहुत मुश्किल समय था. मुझे नहीं लगता कोई समझ सकता है कि उस दौरान हम तीनों पर क्या बीती होगी. उन्हें लगता है- बस प्यार हो गया. शादी कर ली. लेकिन नहीं, वो वक्त बहुत दर्दभरा था. खासकर तब जब इसमें बच्चे भी शामिल हों. आप एक हद से ज्यादा मुश्किल वक्त से गुजरते हैं. 

Advertisement

नाकाम रही थी रिश्ता तोड़ने की कोशिश

शबाना ने बताया कि उस दौरान जावेद और उन्होंने कई बार ब्रेकअप करने की कोशिश की थी, क्योंकि इस रिलेशन में बच्चे भी शामिल थे. एक्ट्रेस ने कहा- बच्चों की वजह से हमने तीन बार अलग होने की, इस रिश्ते को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हो नहीं पाए. आज, अच्छा ये है कि मैं सभी के साथ अच्छे दोस्त की तरह हूं. हनी हमारी एक फैमिली मेंबर की तरह हैं. जोया और फरहान दोस्त जैसे हैं. बच्चों के साथ हमारा रिश्ता बेहद खूबसूरत है. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि हमारे रिश्ते ने आखिर में खूबसूरत मोड़ लिया.

एक्ट्रेस ने लोगों से गुजारिश की कि- जब भी आप कहीं ऐसा कोई रिश्ता देखें तो प्लीज उसे जज ना करें. क्योंकि ये आपकी जिंदगी का बहुत ही दर्दभरा दौर होता है. इसे संभाल पाना और रिश्ते को बना पाना बहुत ही मुश्किल होता है.  मेरा रिश्ता फरहान और जोया के साथ बहुत मजबूत है. बल्कि जब भी उन्हें अपने पिता से दिक्कत होती है, वो मुझसे बात करते हैं.


 

Advertisement
Advertisement