scorecardresearch
 

रंगरूप-दांतों को लेकर इनसिक्योर थे मिथुन चक्रवर्ती, शबाना आजमी ने किया खुलासा

मिथुन चक्रवर्ती 70 और 80 के दशक के मशहूर हीरो हुआ करते थे. उनका डांस और एक्टिंग फैंस को खूब भाती थी. एक शो में शबाना आजमी ने बताया कि FTII के दिनों में मिथुन आखिर कैसे थे. एक्ट्रेस ने बताया कि मिथुन को अपने स्किन कलर और दांतों को लेकर इनसिक्योरिटी थी.

Advertisement
X
शबाना आजमी, मिथुन चक्रवर्ती
शबाना आजमी, मिथुन चक्रवर्ती

शबाना आजमी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक में काम कर चुकी हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में शबाना का नाम आता है. 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी शबाना आजमी ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई की थी. वहां शबाना, एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की सीनियर हुआ करती थीं. दोनों की दोस्ती उन दिनों से है और वो काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अपने हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मिथुन को लेकर बात की.

Advertisement

शबाना ने किया खुलासा

मिथुन चक्रवर्ती 70 और 80 के दशक के मशहूर हीरो हुआ करते थे. उनका डांस और एक्टिंग फैंस को खूब भाती थी. अरबाज खान के चैट शो 'द इनविंसिबल सीरीज' में शबाना आजमी ने बताया कि FTII के दिनों में मिथुन आखिर कैसे थे. उन्होंने कहा, 'मिथुन चक्रवर्ती मेरे जूनियर थे (FTII में). मुझे याद है वो मेरे घर आते थे. वो इस बात से परेशान रहते थे कि उनका रंगरूप साफ नहीं है और उनके दांत ऐसे थे (शबाना का मतलब टेढ़े-मेढ़े दांतों से है). मेरी मम्मी उन्हें जोर से गले लगाती थी और कहती थी, 'ऐसी चीजों की चिंता मत करो. तुम कितना अच्छा डांस करते हो...' इस तरह का प्रोत्साहन उन्हें दिया जाता था जो इंडियन पीपल्स  थिएटर असोसिएशन से थे और हमें भी.'

मिथुन चक्रवर्ती ने भी की है बात

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती खुद भी अपने रंगरूप को लेकर हुई इनसिक्योरिटी पर बात कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म पत्रकार कोमल नहाटा संग बातचीत में कहा था, 'क्योंकि मेरी स्किन का कलर ऐसा था मुझे इसे लेकर कॉम्प्लेक्स भी था. तो मैंने सोचा कि मैं अपनी स्किनटोन को बदल नहीं सकता, लेकिन फिल्मों में विलेन का रोल तो निभा ही सकता हूं. मैं फिल्म इंस्टिट्यूट गया और वहां से अच्छी ट्रेनिंग के साथ वापस आया. मुझे अपने रंगरूप को लेकर कॉम्प्लेक्स था लेकिन मैंने सोचा कि मैं अच्छा डांस कर सकता हूं, फाइट सीन अच्छे से कर सकता हूं. मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे लोगों का ध्यान मेरी स्किन के रंग से हट जाए. मैंने वही किया. मैंने अपना खुद का डांस स्टाइल बनाया.'

मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से अपना फिल्म डेब्यू किया था. ये फिल्म आइकॉनिक डायरेक्टर मृणाल सेन ने बनाई थी. फिल्म में अपने काम के चलते उन्हें अपना पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. शबाना आजमी के साथ मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म 'हम पांच', 'समीरा', 'अशांति', 'नसीहत' और 'झूठी शान' में काम किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement