एक्ट्रेस शबाना आजमी ने शुक्रवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस को उनके बर्थडे हर कोई विश कर रहा था. फैन्स भी एक्ट्रेस के लिए इस दिन को खास बनाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. लेकिन जो शबाना आजमी इस समय इतनी खुश और उत्साहित हैं, एक समय वे गहरे सदमे में थीं. एक्ट्रेस का भयंकर एक्सीडेंट हो गया था.
शबाना ने शेयर किया एक्सपीरियंस
इसी साल जनवरी में शबाना आजमी का रोड एक्सीडेंट हो गया था. गाड़ी में उस समय जावेद अख्तर भी मौजूद थे लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. वहीं शबाना आजमी को काफी चोट आई थी. उनके चेहरे पर भी चोट लगी थी. एक्सीडेंट इतना तेज था कि एक्ट्रेस बेहोश तक हो गई थीं. अब एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान अपने उस एक्सीडेंट के बारे में बताया है. वे कहती हैं- मैं बेहोश हो गई थी. मुझे बताया गया था कि ये काफी भयंकर था. लेकिन मुझे तो लगता है क्योंकि चोट मेरे दिमाग में लगी थी, इससे ये तो साबित हो गया कि मेरे पास दिमाग है. अब शबाना की यही खासियत है, वे मुश्किल समय में भी खुद को पॉजिटिव रखती हैं और ऐसे मजाक करती रहती हैं.
वहीं शबाजा ये भी मानती हैं कि जिंदगी का चलते रहना जरूरी है. ऐसी घटनाएं होती रहेंगी, लेकिन लोगों को जीना नहीं छोड़ना चाहिए. खुद एक्ट्रेस ने भी एक्सीडेंट के 40 दिन बाद काम शुरू कर दिया था. वे बताती हैं कि इस समय वे निखिल आडवाणी की फिल्म Moghuls के लिए काम कर रही हैं. इस समय एक्ट्रेस के पास कुछ और फिल्में भी हैं, ऐसे मे वे काफी बिजी रहने वाली हैं.
वैसे शबाना आजमी ने इंटरव्यू के दौरान अपने उन फैन्स का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनके जल्द ठीके होने की दुआ मांगी थी. एक्ट्रेस की माने तो उन दुआओं की वजह से ही वे जल्दी ठीक हो पाई हैं.