एक्ट्रेस शबाना आजमी इन दिनो वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में, एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आपने 'डब्बा कार्टेल' का ऑफर इसलिए तो नहीं एक्सेप्ट किया था कि कोरोना काल में परिवार के साथ घर पर थीं.
इस पर शबाना आजमी ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा मेरी परिस्थिती इससे भी ज्यादा खराब थी. 'क्योंकि बहू ने लिखा और बेटा प्रोड्यूस कर रहा है तो मेरी क्या मजाल कि मैं किसी तरह से, और वो भी कोविड के समय में ना बोल देती.'
शबाना आजमी, ने साल 1984 में जावेद अख्तर से शादी की थी. जावेद अख्तर को दो बच्चे पहली पत्नी ईरानी से है जिनका नाम फरहान और जोया अख्तर है. दोनों के साथ शबाना की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. शबाना ने एक इंटरव्यू में कहा था फरहान और जोया ने कभी उन्हें सौतेली मां होने का एहसास नहीं होने दिया. यहीं वजह है कि शबाना भी दोनों को अपने बच्चे की तरह प्यार करती हैं.
कब रिलीज होगी 'डब्बा कार्टेल'
शबाना की आने वाली वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' पांच महिलाओं की कहानी है. इस सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, गजराज राव, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, सई ताम्हणकर , जिशु सेनगुप्ता, भूपेन्द्र सिंह जाड़ावत जैसे स्टार लीड रोल में हैं.
वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' के डायरेक्टर हितेश भाटिया है. जिसे शबाना आजमी के स्टेप सन फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल ने प्रोड्यूस किया है. वहीं उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर ने इस सीरीज की कहानी को लिखी है. यह सीरीज 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.