शबाना आजमी और जावेद अख्तर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे फेमस सीनियर जोड़ियों में से एक हैं. दोनों दशकों से एक दूसरे के साथ हैं और अक्सर साथ में तस्वीरें भी शेयर करते हैं. शबाना और जावेद दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने विचार रखने के साथ-साथ हंसी-मजाक करते भी नजर आते हैं. अब शबाना आजमी ने एक अनोखा गाना गाया है.
जब जावेद के कपड़ों पर गिरा सूप
ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शबाना आजमी एक किस्सा बता रही हैं. किस्सा जावेद अख्तर के बारे में है, जब उन्होंने अपने कपड़ों पर सूप गिरा लिया था. शबाना बताती हैं- एक बार जावेद बहुत बेढंगे तरीके से सूप पी रहे थे.
उसमें से काफी सूप गिर रहा था. तो मैंने कहा जादू इस तरीके से खाओगे तो कितना तुम गिराओगे. मेरी ये बात सुनकर जावेद ने जवाब दिया, ध्यान दीजिए कि ये सबसे रोमांटिक गानों में से एक अभी ना जाओ छोड़कर की धुन पर है...''
If you drop soup on your clothes then @Javedakhtarjadu has the perfect response
— Rana Safvi رعنا राना (@iamrana) April 12, 2021
Thank you @AzmiShabana and you have the most beautiful voice pic.twitter.com/knAHCxrKzN
इसके बाद शबाना आजमी ने जावेद अख्तर का जवाब गाकर सुनाया. वह गाती हैं- ''जो इस तरह से खाओगे तो कितना तुम गिराओगे. जो सूप इस पे गिर गया तो जानते हो कि होगा क्या, ये दाग धुल ना पाएगा, जो धोएगा बताएगा कि साबुन इसपर घिस दिया, ये दाग मगर धुला नहीं.''
बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने साल 1984 में शादी की थी. दोनों तब से साथ हैं और आज भी दोनों के बीच प्यार बरकरार है. इस गाने के साथ शबाना ने बता दिया है कि उनके और जावेद का रिश्ता यूं ही हंसी-मजाक के साथ दशकों से चलता आ रहा है.