scorecardresearch
 

जावेद अख्तर की पहली पत्नी संग कैसा है शबाना आजमी का रिश्ता? पहली बार बताया

हनी ईरानी और जावेद अख्तर की शादी 1972 में हुई थी, लेकिन 1978 में ये अलग हो गए. हनी ने कभी अपने बच्चों को जावेद अख्तर और शबाना आजमी से अलग करने की कोशिश नहीं की. वहीं अब शबाना आजमी ने हनी ईरानी संग अपने बॉन्ड पर बात की है.

Advertisement
X
शबाना आजमी
शबाना आजमी

शबाना आजमी और जावेद अख्तर बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं. दोनों की शादी 1984 में हुई थी. जावेद अख्तर की पहली शादी हनी ईरानी संग हुई थी. हनी संग शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, जोया अख्तर और फरहान अख्तर. वहीं अब एक इंटरव्यू में शबाना आजमी ने बताया कि जावेद अख्तर की पहली पत्नी के साथ उनका रिश्ता कैसा है.

Advertisement

हनी ईरानी संग कैसा है शबाना का रिश्ता 
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में शबाना आजमी ने जावेद अख्तर की पहली पत्नी के साथ बॉन्ड पर बात करते हुए कहा, जावेद के बच्चों के साथ उनका रिश्ता "दोस्ती और विश्वास" पर आधारित है. उनका मानना है कि इसका श्रेय हनी को जाता है. 

आगे उन्होंने कहा, हम बहुत प्यार से रहते हैं. दोस्ती और भरोसे पर आधारित मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. मैं फरहान और जोया को बहुत मानती हूं. मुझे लगता है कि वो मेरी वैल्यू करते हैं. मुझे लगता है कि इसका काफी श्रेय उनकी मां हनी ईरानी को जाता है. मुझे कहना होगा कि वो बहुत अच्छी और बड़ी सोच वाली महिला हैं.

क्यों बच्चों संग अच्छा है रिश्ता
शबाना आजमी ने कहा कि अगर हनी ईरानी ने फैसला कर लिया होता कि बच्चे उनसे दोस्ती नहीं करेंगे, तो उनका रिश्ता नहीं बन पाता. वो बताती हैं, अगर जोया और फरहान मेरे साथ अच्छे हैं, तो इसका पूरा क्रेडिट उनकी मां को जाता है. अगर वो चाहतीं, तो बच्चों को मुझसे दूर रखतीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Advertisement

'इसलिए मुझे पूरी ईमानदारी से यह स्वीकार करना होगा कि मैं हनी की एहसानमंद हूं कि मेरा उनके बच्चों के साथ ही नहीं, बल्कि उनके साथ भी इतना खूबसूरत रिश्ता है. हमारा एक सुंदर, खुशहाल बंधन है. मैं उनके कामों में दखल नहीं देती. अगर मुझे लगता है कि ऐसा कुछ है जिसके बारे में वो बात नहीं करना चाहेंगी, तो मैं इसके बारे में बात नहीं करती.

हनी ईरानी और जावेद अख्तर की शादी 1972 में हुई थी, लेकिन 1978 में ये अलग हो गए. हनी ने कभी अपने बच्चों को जावेद अख्तर और शबाना आजमी से अलग करने की कोशिश नहीं की. यही वजह है कि इनकी फैमिली इतनी खुशहाल भरी लाइफ जी रही है. 

 

Advertisement
Advertisement