scorecardresearch
 

जब मकड़ी फ‍िल्म में चुड़ैल बनी थीं शबाना, जावेद अख्तर ने ली चुटकी- मेकअप हटा दो...

बॉलीवुड के लीजेंडरी राइटर जावेद अख्तर अपनी बातों को सभी के सामने बेबाकी से रखने में नहीं चूकते हैं. उनकी पत्नी शबाना आजमी भी कई बार अपने पति के बारे में बात कर चुकी हैं. हाल ही में शबाना आजमी ने जावेद अख्तर के बारे में काफी विस्तार से बातें की है, जिसमें उन्होंने काफी खुलासे भी किए हैं.

Advertisement
X
 शबाना आजमी ने की जावेद अख्तर के बारे में बात
शबाना आजमी ने की जावेद अख्तर के बारे में बात

बॉलीवुड के लीजेंडरी राइटर जावेद अख्तर अपनी बातों को सभी के सामने बेबाकी से रखने में नहीं चूकते हैं.  उनकी पत्नी शबाना आजमी भी कई बार अपने पति के बारे में बात कर चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शबाना आजमी ने जावेद अख्तर के बारे में काफी विस्तार से बात की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भले वो दोनों काफी अलग क्रिएटिव दुनिया से आते हो, लेकिन उन्होंने हमेशा एक दूसरे को चुनौती से भरे हुए प्रोजेक्ट्स करने के लिए प्रेरित किया है.शबाना ने कहा, 'हम आइडिया शेयर करते रहते हैं और चूंकि हम दोनों एक ही काम करते है तो वो और भी आसान हो जाता है. लेकिन हम दोनों अलग-अलग विचारों वाले हैं. जैसे कि मुझे जावेद के घर बनाने वाली बात से तकलीफ है.' 

'मैंने सोचा कि वो क्यों एक मेंशन बना रहे हैं जबकि मुझे तो एक वीकेंड कॉटेज चाहिए. लेकिन मेरी दोस्त ने कहा कि वो हमेशा शोले का सोचेंगे और मैं हमेशा अंकुर का सोचूंगी. तो ये होता है जब मैं कुछ बनाने का सोचती हूं और वो उसे बढ़ाने का सोचते हैं. लेकिन मैं उनकी काफी आलोचना भी करती हूं. तो मैं जब भी उनके बारे में कुछ अच्छा बोलूंगी वो काफी खुश हो जाएंगे.'

Advertisement

'फायर मूवी करने का हौसला जावेद ने दिया'

शबाना आजमी ने आगे बताया कि उन्हें फिल्म 'फायर' करने का हौसला जावेद अख्तर से ही मिला था. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब मुझे फायर ऑफर हुई थी तो मैं काफी दुविधा में थी क्योंकि सेम सेक्स लव के बारे में उस समय उतनी बातें नहीं हुआ करती थीं. जावेद ने मुझसे पूछा कि अगर मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई है और क्या मैं इसे करने में कामयाब हो सकती हूं. मैंने कहा हां और फिर उन्होंने भी कहा फिर इस फिल्म को करो. उसने मुझे बहुत हिम्मत दी.'

जावेद अख्तर ने कहा था 'विच'

शबाना आजमी ने इसी बीच अपनी फिल्म मकड़ी का जिक्र भी किया जिसमें वो एक चुड़ैल बनी थीं. उन्होंने उस फिल्म को करते वक्त राइटर का उनके लुक को लेकर क्या रिएक्शन था उसके बारे में भी बताया. शबाना ने कहा, 'मैं जब फिल्म मकड़ी कर रही थी, मैं उसमें एक चुड़ैल का किरदार निभा रही थी और मैंने उसके लिए हर तरह का मेकअप इस्तेमाल करके देख लिया था. उन्होंने मुझे उस मेकअप में देख लिया और मुझसे पूछने लगे कि ये क्या कर रही हो? मैंने कहा कि मैं एक चुड़ैल का किरदार निभा रही हूं. तो उन्होंने मुझे जवाब दिया कि फिर सारा मेकअप उतार दो.' 

Advertisement

शबाना आजमी जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी हैं. जावेद अख्तर ने अपनी पहली शादी हनी ईरानी से की थी, जिनसे उनके दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं. उन्होंने शबाना आजमी के साथ साल 1984 में शादी की थी. वो उस समय शादीशुदा थे, लेकिन उसके कुछ समय के बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था.  

Live TV

Advertisement
Advertisement