scorecardresearch
 

Shabana Azmi को हुआ कोरोना, बोनी कपूर बोले- जावेद साहब से दूर रहें

शबाना आजमी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने अपनी फोटो शेयर करके अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर साझा की है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मैं आज कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं. घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग भी मेरे कॉन्टैक्ट में आएं हैं, उनसे रिक्वेस्ट है कि वो भी अपना टेस्ट करा लें. 

Advertisement
X
शबाना आजमी और जावेद अख्तर
शबाना आजमी और जावेद अख्तर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शबाना आजमी हुईं कोरोना पॉजिटिव
  • सेलेब्स-फैंस कर रहे जल्दी ठीक होने की दुआ

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कोरोना का काला साया अभी भी बरकरार है. बी-टाउन के कई बड़े सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी को भी कोरोना हो गया है. शबाना आजमी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैंस को इस बारे में जानकारी दी. 

Advertisement

कोरोना की चपेट में शबाना आजमी

शबाना आजमी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने अपनी फोटो शेयर करके अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर साझा की है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मैं आज कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं. घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग भी मेरे कॉन्टैक्ट में आएं हैं, उनसे रिक्वेस्ट है कि वो भी अपना टेस्ट करा लें. 

कट आउट ड्रेस में पैपराजी को पोज दे रही थीं Urfi Javed, अचानक फैन ने सामने आकर थूका गुटखा और फिर... 

मां बनने वाली हैं मशहूर सिंगर Rihanna, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते बॉयफ्रेंड संग PHOTOS वायरल 

सेलेब्स-फैंस मांग रहे शबाना आजमी के जल्दी ठीक होने की दुआ
शबाना आजमी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आने के बाद से ही तमाम सेलेब्स और फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. दिव्या दत्ता ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाइए शबाना जी. एकता कपूर, सोनी राजदान, मनीष मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स उनकी अच्छी सेहत की प्रार्थना कर रहे हैं.  वहीं, बोनी कपूर को जावेद अख्तर की चिंता सता रही है. बोनी कपूर ने कमेंट में लिखा- प्लीज जावेद साहब से दूर रहें. 

Advertisement

शबाना आजमी की फिल्मों की बात करें तो वो अगली बार करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी अहम रोल में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement