scorecardresearch
 

Shah Rukh Khan की 'पठान' में Salman Khan का खास रोल, सुपरस्टार बोले- वो मेरे परिवार का हिस्सा

इंस्टाग्राम लाइव सेशन में शाहरुख खान ने बताया कि सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा. इसके अलावा उनकी जिंदगी में सलमान की क्या वैल्यू है. बॉलीवुड बादशाह बताते हैं, सलमान मेरे परिवार का हिस्सा हैं. सलमान मेरे भाई जैसा है.

Advertisement
X
शाहरुख खान, सलमान खान
शाहरुख खान, सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिर्फ 4 घंटे सोते हैं शाहरुख
  • टाइगर श्रॉफ के साथ करना चाहते हैं काम
  • हिंदी सिनेमा में बादशाह के 30 साल

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने हिंदी सिनेमा में अपने 30 साल पूरे कर लिये है. इस खुशी के मौके पर उन्होंने 'पठान' का लुक शेयर करके फैंस को बड़ा सप्राइज दिया है. फैंस अभी किंग खान के इस सरप्राइज को एंजॉय कर ही रहे थे कि दिन खत्म होने से पहले उन्होंने इंस्टा लाइव आकर लोगों को डबल खुशी दे दी. लाइव सेशन के दौरान उन्होंने फैंस से बहुत सारी दिल की बातें शेयर की. यहां तक ये भी बताया कि उनकी लाइफ में सलमान खान क्या मायने रखते हैं. 

Advertisement

सलमान को लेकर क्या बोले किंग खान 
इंस्टाग्राम लाइव सेशन में शाहरुख खान ने बताया कि सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा. इसके अलावा उनकी जिंदगी में सलमान की क्या वैल्यू है. बॉलीवुड बादशाह बताते हैं, सलमान मेरे परिवार का हिस्सा हैं. सलमान मेरे भाई जैसा है. हमें नहीं पता कि हममें से कौन बड़ा है. कोई भी गलती करता है, तो दूसरा बड़ा भाई बन जाता है. सलमान खान के साथ काम करना बहुत-बहुत अच्छा है.

चमकी 'तारक मेहता...' के 'टप्पू' की किस्मत, बॉलीवुड के इस बड़े स्टार के साथ करेंगे काम

सलमान की तारीफ में वो आगे कहते हैं कि हमने कभी किसी फिल्म में फुल रोल नहीं किया. एक में किया था, लेकिन मैं उसे भी फुल नहीं मानता. हम साल में 4-5 दिन साथ काम करते हैं. लेकिन पिछले दो साल बहुत अच्छे थे. मैंने उनकी फिल्म टाइगर 3 में काम किया और फिर उन्होंने मेरी फिल्म में काम किया. मैं बता नहीं सकता कि मुझे उनके साथ काम करना कितना अच्छा लगता है. खुशी-खुशी में किंग खान ये भी बता गये कि 'पठान' में सलमान खान एक खास रोल में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

लेजी हैं शाहरुख खान
किंग खान के काम को देखते हुए उन पर ये शब्द बिल्कुल सूट नहीं करता है. पर इस बात का जिक्र उन्होंने खुद  इंस्टा लाइव पर किया है. शाहरुख बताते हैं कि असल जिंदगी में वो बहुत आलसी हैं. जिस दिन उनके पास कोई काम नहीं होता है, तो वो आराम से घर पर रिलैक्स करते हैं. यहां तक कि कपडे तक चेंज करना ठीक नहीं समझते हैं. वैसे अगर काम है, तो वो 18 घंटे भी काम करते हैं. किंग खान डेली लाइफ में सिर्फ 4-5 घंटे ही सोते हैं. 

'चंदू चायवाला' समझ कर हल्के में लिया क्या? आलीशान घर के मालिक हैं कपिल शर्मा के दोस्त

बॉलीवुड के न्यू कमर्स में टाइगर श्रॉफ शाहरुख खान के फेवरेट हैं और वो आने वाले वक्त में उनके साथ काम भी करना चाहते हैं. वीडियो के अंत में शाहरुख खान ने अपने पिता का भी जिक्र किया है. फैंस से कहा कि 26 जून को उनके फादर का बर्थडे है. इसलिये उन्हें विश करना ना भूलें. किंग का ये सरप्राइज हर किसी को सरप्राइज कर गया है. उम्मीद है कि शाहरुख आने वाले कई सालों तक यूंही इंडस्ट्री के चमकते सितारे बन रहेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement