scorecardresearch
 

Shah Rukh Khan ने किया गणपति का स्वागत, बेटे अबराम संग की पूजा

गणेश चतुर्थी के त्यौहार में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी डूबे हुए नजर आए. एक्टर ने घर पर गणपति की स्थापना की है. इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर शाहरुख ने कहा,'मैंने और मेरे बेटे ने गणपति का स्वागत किया है. इसके बाद प्रसाद में मिले मोदक बहुत स्वादिष्ट थे. सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई.'

Advertisement
X
शाहरुख खान, अबराम खान
शाहरुख खान, अबराम खान

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले एक्टर ने अपने घर पर परिवार के साथ तिरंगा फहराया था. अब एक्टर गणेश चतुर्थी के त्योहार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख ने अपने घर पर गणपति का स्वागत किया है. शाहरुख हमेशा से ही हर धर्म के त्यौहार को सेलिब्रेट करने में यकीन रखते हैं. वे हर साल इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं.  

Advertisement

शाहरुख के घर पधारे गणपति जीतीनों

ईद हो या दीवाली, शाहरुख खान हर फेस्टिवल को दिल से मनाते हैं. एक्टर के घर जोर शोर से सभी त्योहारों की तैयारियां की जाती हैं. हर बार की तरह इस बार भी एक्टर गणपति महोत्सव के रंग में रंगे नजर आए. शाहरुख ने अपने घर पर गणपति को विराजमान किया है. मूर्ति स्थापित कर एक्टर ने फोटो शेयर किया. गणपति की मूर्ति स्थापित कर शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा- ''गणपति जी का स्वागत किया गया है. मेरे और छोटे के जरिए. इसके बाद हमने मोदक खाए जो कि काफी स्वादिष्ट थे. आप अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं. सीखना है, कड़ी मेहनत करना, भगवान में विश्वास रखना. आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

 

शाहरुख खान ने गणपति स्वागत के लिए 'मेरे छोटे' से अबराम के नाम की ओर इशारा किया है. अबराम शाहरुख के सबसे छोटे बेटे हैं और बेहद लाडले हैं. 15 अगस्त को भी शाहरुख और गौरी ने अबराम के हाथ से ही तिरंगा फहराया था. तब भी शाहरुख ने नई सीख सीखने की बात कही थी. शाहरुख ने कहा था कि आने वाली जनरेशन को वक्त लगेगा, हमारे क्रांतिकारियों की कुर्बानी को समझने में. 

Advertisement

शाहरुख की पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग उन्हें गणपति उत्सव की बधाईयां दे रहे हैं. गणपति बप्पा में शाहरुख के विश्वास को देख फैंस भी उनपर प्यार लुटा रहे है. बता दें एक्टर हर साल गणपति का स्वागत करते हैं, और खुद इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर की बैक-टू-बैक तीन फिल्में आने वाली हैं. जल्द ही शाहरुख फिल्म पठान, जवान और डंकी में दिखाई देंगे. तीनों ही फिल्मों की शूटिंग जारी है.

 

Advertisement
Advertisement