बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पर्दे पर वापस देखने के लिए फैन्स बेचैन हैं. करीब एक साल से खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान ने नई फिल्म साइन कर ली है. हालांकि इन प्रोजेक्ट्स की ख़बरों को खारिज करते हुए शाहरुख खान फैन्स को सच्चाई बताते हैं और निराश कर देते हैं. फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने एक भी फिल्म अनाउंस नहीं की है. बताया जाता है कि राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म सारे जहां से अच्छा में शाहरुख नजर आने वाले थे लेकिन जीरो के रिलीज होने के बाद उन्होंने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया.
अब लेटेस्ट खबर की मानें तो दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान साउथ के डायरेक्टर Atlee की अगली फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. अगर ये फिल्म बनी तो ये शाहरुख और दीपिका की साथ में चौथी फिल्म होगी. खबर है कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म की कहानी पढ़ी और उन्हें ये काफी पसंद भी आई है. इस फिल्म का नाम 'सनकी' रखा गया है. इससे पहले शाहरुख और दीपिका ने साथ में 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैपी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों में काम किया है.
मूल रूप से यह फिल्म हिंदी और तमिल में बनाई जाएगी और बाकी प्रमुख भाषाओं में इसकी डबिंग करके रिलीज की जाएगी. फिल्म कॉमेडी-ड्रामा और एक्शन से भरपूर होगी. साल 2021 की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन अब कोविड-19 की स्थिति देखते हुए इसके शेड्यूल तय किए जाएंगे. मालूम हो कि इस बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
दोनों एक्टर्स के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने डायरेक्टर राज निदिमोरू और राइटर कृष्णा डीके के साथ फिल्में भी साइन की हैं. इसके अलावा वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की बात कह चुके हैं. वहीं दीपिका पादुकोण का शेड्यूल भी बिजी है. दीपिका पादुकोण डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म में काम कर रही हैं और इसकी शूटिंग उन्होंने शुरु कर दी है. साथ ही वह प्रभास के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं.